चंडीगढ़ः फसलों के लिए तबाही का सबब बनने वाला टिड्डी दल हरियाणा में दस्तक दे चुका है. प्रदेश के कई जिलों में तबाही मचाने के बाद ये टिड्डी दल दिल्ली में भी घुस चुका है. हरियाणा में टिड्डी दल के अटैक को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर खट्टर सरकार पर निशाना साधा है. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की है.
सैलजा ने की मुआवजे की मांग
हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने ट्वीट कर खट्टर सरकार पर निशाना साधा है. सैलजा ने ट्वीट कर लिखा कि हरियाणा प्रदेश के कई हिस्सों में टिड्डी दल प्रवेश कर गया है, जिससे किसानों की फसल को बहुत नुकसान हो रहा है. ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मेरा आग्रह है कि किसानों की फसल को टिड्डी दल के प्रकोप से बचाने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाए जाएं और किसानों को नुकसान का मुआवजा दिया जाए.
दीपेंद्र ने ट्वीट किया वीडियो
वहीं कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने एक वीडियो अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है. दीपेंद्र ने अपने ट्वीट में लिखा कि टिड्डी दल शनिवार सुबह कोसली साइड से झज्जर जिले में प्रवेश कर चुका है. करीब 6 किलोमीटर चौड़ा और 10 किलोमीटर लम्बा या टिड्डी दल जाटूसाना से उड़ा है. दीपेंद्र हुड्डा ने आगे लिखा कि मेरा आग्रह है कि सरकार-प्रशासन तत्परता दिखाए.
-
*सावधान*
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) June 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
टिड्डी दल शनिवार सुबह कोसली साइड से झज्जर जिले में प्रवेश कर चुका है। करीब 6 किलोमीटर चौड़ा और 10 किलोमीटर लम्बा या टिड्डी दल जाटूसाना से उड़ा है।
अभी टिड्डी दल सुबाना गांव की ओर खेतों के ऊपर से गुजर रहा है। pic.twitter.com/m23aFwxdln
">*सावधान*
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) June 27, 2020
टिड्डी दल शनिवार सुबह कोसली साइड से झज्जर जिले में प्रवेश कर चुका है। करीब 6 किलोमीटर चौड़ा और 10 किलोमीटर लम्बा या टिड्डी दल जाटूसाना से उड़ा है।
अभी टिड्डी दल सुबाना गांव की ओर खेतों के ऊपर से गुजर रहा है। pic.twitter.com/m23aFwxdln*सावधान*
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) June 27, 2020
टिड्डी दल शनिवार सुबह कोसली साइड से झज्जर जिले में प्रवेश कर चुका है। करीब 6 किलोमीटर चौड़ा और 10 किलोमीटर लम्बा या टिड्डी दल जाटूसाना से उड़ा है।
अभी टिड्डी दल सुबाना गांव की ओर खेतों के ऊपर से गुजर रहा है। pic.twitter.com/m23aFwxdln
ये भी पढ़ेंः गुरुग्राम के शहरी इलाकों में घुसा टिड्डी दल, तेजी से बढ़ रहा दिल्ली की ओर
हरियाणा में टिड्डी दल की एंट्री
गुरुग्राम से पहले महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी में भी टिड्डी दल दस्तक दे चुका है. महेंद्रगढ़ में शुक्रवार को ही टिड्डी दल पहुंच गया था. इस बीच शनिवार को टिड्डी दल रेवाड़ी में किसानों की फसल बर्बाद करने पहुंचा. हालांकि इस दौरान किसानों ने थाली और ताली बजाकर उन्हें भगाने का प्रयास किया. इसके अलावा कुछ किसानों ने खेतों में आग लगाकर टिड्डियों को भगाया.