दिल्ली/चंडीगढ़ः लोकसभा में तीन तलाक यानी तलाक-ए-बिद्दत के खिलाफ बिल पेश हुआ. इस दौरान चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद किरण खेर ने द मुस्लिम विमेन प्रोटेक्शन ऑफ राइट एंड मैरिज बिल के समर्थन में अपनी बात रखी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. किरण खेर ने बिल को मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों को संरक्षण देने वाला बताया.
बिल पर चर्चा के दौरान किरण खेर ने 2011 के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि मुस्लिमों में तलाक का आंकड़ा 1 पुरुष पर 4 महिलाओं का है. इसका मतलब की भारत में तालाक पीड़ित मुस्लिमों में 80 फीसदी आबादी महिलाओं की है.
किरण खेर ने कहा कि तर्कों के तहत 10 तलाकशुदा मुस्लिम पुरुषों पर 10 तलाकशुदा मुस्लिम महिलाएं होनी चाहिए. लेकिन मुस्लिम महिलाओं की तुलना में 4 गुणा मुस्लिम पुरुष तीन तलाक के बाद दोबारा शादी कर लेते हैं.
इस दौरान किरण खेर ने 1986 के शाहबानो प्रकरण का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि शाहबानो प्रकरण में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने शाहबनो की पीड़ा को दरकिरनार कर दिया और उसके संघर्षों का अनादर किया. किरण खेर ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों को कुचलने का आरोप लगाया.किरण खेर ने कांग्रेस को कई मुस्लिम महिलाओं और बच्चों का भविष्य बर्बाद करने वाला बताया.
किरण खेर ने हुए कहा कि कांग्रेस की सरकारें अल्पसंख्यकों की हितों की बात करती रही है, लेकिन उन्होंने मुस्लिम महिलाओं पर आंखे बंद किए रखा.