ETV Bharat / state

'मेड इन चंडीगढ़' से पहले 'मेड इन अमेठी' बनाएं राहुल- किरण खेर - राहुल गांधी की रैली

राहुल गांधी की चंडीगढ़ रैली पर विरोधियों ने हमला बोलना शुरू कर दिया है. चंडीगढ़ सीट से किरण खेर ने राहुल की रैली को आड़े हाथों लिया और राहुल पर कई सियासी वार किए.

राहुल की रैली पर किरण खेर का वार
author img

By

Published : May 10, 2019, 11:13 PM IST

चंडीगढ़: राहुल गांधी की चंडीगढ़ रैली पर बीजेपी उम्मीदवार किरण खेर ने हमला बोला है. किरण खेर ने राहुल गांधी के मेड इन चंडीगढ़ और चंडीगढ़ में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने वाले बयान पर निशाना साधा है.

पहले बनाकर दिखाए 'मेड इन अमेठी'
किरण खेर ने मेड इन चंडीगढ़ वाले बयान पर बोलते हुए कहा कि आप 15 साल से 5 बार अमेठी तो जा ही चुके हैं. पहले मेड इन अमेठी तो बानकर दिखाओ. वहां आजतक कोई फैक्ट्री तक नहीं खुली है. जो फैक्ट्री बनी भी है उसके गेट पर भी बड़ा सा तला लगा है.

'मेड इन चंडीगढ़' से पहले राहुल बनाएं 'मेड इन अमेठी'-किरण खेर

चंडीगढ़ में पहले से है इंटरनेशनल एयरपोर्ट-किरण
राहुल गांधी ने अपनी रैली में कहा कि चंडीगढ़ में इंटननेशनल एयरपोर्ट होना चाहिए. इस पर किरण खेर ने कहा कि राहुल जी आप जिस एयरपोर्ट से आए हैं, वो इंटरनेशनल ही है. लगता है आप चलते वक्त अपने आसपास नहीं देखते हैं.

चंडीगढ़: राहुल गांधी की चंडीगढ़ रैली पर बीजेपी उम्मीदवार किरण खेर ने हमला बोला है. किरण खेर ने राहुल गांधी के मेड इन चंडीगढ़ और चंडीगढ़ में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने वाले बयान पर निशाना साधा है.

पहले बनाकर दिखाए 'मेड इन अमेठी'
किरण खेर ने मेड इन चंडीगढ़ वाले बयान पर बोलते हुए कहा कि आप 15 साल से 5 बार अमेठी तो जा ही चुके हैं. पहले मेड इन अमेठी तो बानकर दिखाओ. वहां आजतक कोई फैक्ट्री तक नहीं खुली है. जो फैक्ट्री बनी भी है उसके गेट पर भी बड़ा सा तला लगा है.

'मेड इन चंडीगढ़' से पहले राहुल बनाएं 'मेड इन अमेठी'-किरण खेर

चंडीगढ़ में पहले से है इंटरनेशनल एयरपोर्ट-किरण
राहुल गांधी ने अपनी रैली में कहा कि चंडीगढ़ में इंटननेशनल एयरपोर्ट होना चाहिए. इस पर किरण खेर ने कहा कि राहुल जी आप जिस एयरपोर्ट से आए हैं, वो इंटरनेशनल ही है. लगता है आप चलते वक्त अपने आसपास नहीं देखते हैं.

10MAY_CHD_KHER_ON_RAHUL_BYTE


चंडीगढ़ में राहुल गांधी की जनसभा के बाद भाजपा उम्मीदवार किरण खेर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी को चंडीगढ़ के बारे में कुछ नहीं पता और वह बेकार की बातें बोलकर चले गए।  किरण खेर ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि वे मोबाइल फोंस के ऊपर मेक इन इंडिया नहीं बल्कि मेक इन चंडीगढ़ देखना चाहते हैं ।मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि आज तक उनसे मेक इन अमेठी तो हुआ नहीं तो मेक इन चंडीगढ़ क्या करेंगे ।इतने सालों से अमेठी की जनता कांग्रेस से हाथ लगा कर थक गई है और वह अब स्मृति ईरानी को चुनने जा रही है।

इसके अलावा किरण खेर ने कहा कि राहुल गांधी ने चंडीगढ़ मैं अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की बात कही तुम्हें उन्हें बताना चाहूंगी कि जिस एयरपोर्ट से वह चंडीगढ़ पहुंचे हैं वह एयरपोर्ट चंडीगढ़ का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है। जहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भी चलती हैं।  खेर ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी को नीरव मोदी और विजय माल्या के बारे में बात करते हुए जरा भी शर्म नहीं आती । इसका सारा आरोप भाजपा पर डालते हैं। मगर राहुल गांधी को यह बताना चाहूंगी उन लोगों को कांग्रेस सरकार ने दिए थे ना कि भाजपा ने। वे देश छोड़कर इसलिए भाग क्योंकि देश में भाजपा सरकार आ गई थी और उन्हें पता था कि उन्हें पकड़ कर जेल में डाल देंगे । इसलिए डर के मारे देश छोड़कर भाग गए लेकिन भाजपा सरकार ने उनका पीछा नहीं छोड़ा । बहुत जल्द विजय माल्या जेल की सलाखों के पीछे होंगे और नीरव मोदी को ब्रिटेन में पहले ही जेल में डाला जा चुका है।



Byte -किरण खेर, भाजपा , उम्मीदवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.