चंडीगढ़: हरियाणा में जहरीली शराब से मौत के मामले में गठित एसीआईटी की रिपोर्ट पर कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने गठबंधन सरकार पर निशाना साधा है. किरन चौधरी ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हरियाणा में गठबंधन सरकार पूरी तरह से घोटालेबाज सरकार साबित हुई है.
ये भी पढ़ें: प्रदेश और देश नें इमरजेंसी से भी बदतर हालात- अभय चौटाला
किरन चौधरी ने कहा कि प्रदेश में जहरीली शराब पीने से 40 लोगों की मौत हो जाती है लेकिन इस सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता बस दिखावे के लिए जांच करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध शराब का कारोबार जोर शोर से चल रहा है लेकिन सरकार के पास कोई जवाब नहीं है.
ये भी पढ़ें: जहरीली शराब मामला: SIT ने गृह सचिव को सौंपी 270 पेज की रिपोर्ट, बड़े अधिकारियों पर गिर सकती है गाज
वहीं किसान आंदोलन को लेकर भी किरण चौधरी ने बीजेपी को घेरा है और कहा कि किसानों के आंदोलन को दो महीने से ज्यादा हो चुकें हैं लेकिन सरकार समाधान निकालने के बजाए दिल्ली बॉर्डर पर कटीले तारे लगा रही है ताकि किसान दिल्ली में दाखिल हो ना सके.
ये भी पढ़ें: बजट सत्र के तीसरे दिन राज्य सभा में जोरदार हंगामा, कार्यवाही स्थगित
उन्होंने कहा कि ये हैरानी की बात है कि सरकार किसानों की बात सुनने के बजाए संसद में बजट पेश करते हुए डेढ़ गुना एमएसपी देने की बात कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ है, हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र भी शुरू होने वाला है जिसमें कांग्रेस किसानों के मुद्दे और घोटालों को सदन में उठाएगी.