चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन कांग्रेस की ओर से कई मुद्दों को सदन में उठाया गया. कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने विधानसभा सत्र के दौरान भिवानी स्थित हलवासिया स्कूल की जमीन का मुद्दा उठाया.
किरण चौधरी ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान कहा कि 1976 में चौधरी बंसीलाल की सरकार के दौरान स्कूल को जमीन अलॉट की गई थी. अब इस वक्त स्कूल में दो हजार से ज्यादा बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. किरण चौधरी ने बताया कि स्कूल की जीमन का मूल्य 200 करोड़ रुपये के आसपास हो गया है. जिस वजह से स्कूल मैनेजमेंट के लोग और वहां के कुछ बीजेपी नेताओं ने वहां मॉल के निर्माण का निर्णय लिया है.
सदन में उठा हलवासिया स्कूल की जमीन का मुद्दा
किरण चौधरी ने कहा कि सरकार पहले इस जमीन से जुड़े मामले की पैरवी कोर्ट में कर रही थी, जिसे सरकार ने अचानक बंद कर दिया है. इसी विषय को लेकर बीजेपी सांसद धर्मबीर ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले पर ध्यान देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इसमें एक बड़ा घोटाला होने की संभावना है, जिसको लेकर आज विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संज्ञान में ये मामला लाया गया है. मुख्यमंत्री ने भी अस्वस्थ कर दिया है कि कोई गलत काम नहीं होने दिया जाएगा.
'कुछ दिन बाद शराब में उड़ता-झूमता मिलेगा हरियाणा'
वहीं नई एक्साइज पॉलिसी पर किरण चौधरी ने कहा कि ये जो पॉलिसी गठबंधन सरकार लाई है, वो खुलेआम चोरी करने का निमंत्रण दे रही है. विदेशी शराब का लाइसेंस ओपन कर दिया है. अब कोई भी लाइसेंस ले आएगा. ऐसा ही रहा तो वक्त दूर नहीं जब हरियाणा शराब में उड़ता और झूमता नजर आएगा.
ये भी पढ़िए: पूर्व महिला हॉकी कप्तान बोलीं, सरकार सुविधाएं देती तो 4 नहीं 10 लड़कियां ओलंपिक जातीं
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने मॉल के अंदर भी ऑफ द काउंटर शराब खरीदने का प्रावधान कर दिया है. ये प्राइवेट डिस्टलरीज को फायदा पहुंचने के लिए किया जा रहा है. पानीपत शुगर मिल का कोटा कम कर दिया गया है, जिसके कारण कुछ समय बाद वहां लोग बेरोजगार हो जाएंगे. किरण ने कहा कि जेजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में 11000 रुपये प्रति महीना बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था आज उसका नामोनिशान भी नहीं है.
किरण चौधरी ने लगाया भारत माता की जय का नारा
वहीं कांग्रेस विधायकों को पाकिस्तानी समर्थक और भारत माता की जय के नारे के खिलाफ होने के सवाल पर किरण चौधरी ने कहा कि मैं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हूं, भारत माता की जय मैं बोलती हूं. ये सिर्फ उनकी छोटी मानसिकता है. जिससे लोगों का असल मुद्दों से ध्यान भटक सके.