चंडीगढ़: हरियाणा बजट सत्र का तीसरा दिन जारी है. तीसरे दिन प्रश्नकाल के उपरांत कांग्रेसी विधायक किरण चौधरी की तरफ से भिवानी में पानी की कमी के मुद्दे को लेकर दिए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा हुई.
किरण चौधरी ने सदन में भिवानी जिले में पानी की कमी का मुद्दा उठाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों तक पेयजल नहीं पहुंच रहा है. वहीं सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध ना होने के चलते किसानों को बड़ी हानि उठानी पड़ रही है. उन्होंने आंदोलन के दौरान मरने वाले किसानों के परिवारों को मुआवजा दिए जाने की मांग भी उठाई.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में किरण चौधरी ने कहा कि भिवानी में पानी की बड़ी समस्या है. उन्होंने मंत्री रहते हुए पानी की समस्या को दूर करने के लिए कई बड़े कदम उठाए जिनको आज के कृषि मंत्री ने उस समय सराहा था, लेकिन आज कृषि मंत्री आंकड़े पेश कर रहे हैं जबकि भिवानी में पेयजल की बड़ी समस्या गहरा रही है.
किरण चौधरी ने कहा कि किसानों की तरफ से लंबे समय से काले कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. इसको जल्दी हल करने की मांग उन्होंने सदन में उठाई है. साथ ही इस आंदोलन में मरने वाले किसानों के परिवारों को मुआवजे की मांग रखी है.
वहीं विश्वास प्रस्ताव से पहले बीजेपी, जेजेपी और कांग्रेस की तरफ से व्हिप जारी कर दिया गया है. व्हिप जारी करने के सवाल पर किरण चौधरी ने कहा कि सरकार एक तरीके से दबाव बनाना चाहती है ताकि खुलकर विधायक अपनी बात ना रख सके.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत से खास बातचीत में बोले भूपेंद्र हुड्डा- सत्र के पहले दिन ही लाएंगे अविश्वास प्रस्ताव