चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. प्रदेश का राजनीतिक पारा भी अब धीरे-धीरे चढ़ने लगा है. सूबे की राजनीतिक उलट पलट में कई दलों के विधायक इधर-उधर हुए. इनेलो के कई विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया. वहीं अब इसी को देखते हुए कांग्रेस विधायक करण दलाल ने बड़ा बयान दिया है.
कांग्रेस विधायक करण दलाल ने दावा किया है कि भाजपा अपने मौजूदा 30 विधायकों का टिकट इस विधानसभा चुनाव में काट देगी और वे सभी विधायक जिन को टिकट नहीं मिलेगी वो कांग्रेस पार्टी से संपर्क करेंगे. करण दलाल ने कहा कि जैसे ही विधायक कांग्रेस के पास आएंगे, उसके बाद प्रदेश में असल राजनीति शुरू होगी.
वहीं करण दलाल ने विधानसभा कि 3 दिन चली कार्रवाई पर अपने विचार रखते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि सरकार इस सत्र में जनता की तकलीफों और जरूरतों के साथ-साथ अपनी गलतियों को महसूस करेगी, लेकिन हमें दुख है कि 3 दिन के इस महत्वपूर्ण सत्र में सरकार ढाई करोड़ जनता की उम्मीदों पर विफल रही है.
दलाल ने कहा कि जो हमारी ओर सरकार पर आरोप लगाए गए थे. उनको मुख्यमंत्री और सरकार का कोई भी मंत्री झूठा साबित नहीं कर पाया.