चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी के संस्थापक डॉ. अजय सिंह चौटाला का जन्मदिवस 13 मार्च को इस बार पानीपत जिले के इसराना में मनाया जाएगा. इसराना की नई अनाज मंडी में आयोजित होने वाले इस समारोह पर जेजेपी छात्र एवं युवाओं की प्रदेश स्तरीय रैली का आयोजन किया जाएगा. ये जानकारी आज चंडीगढ़ स्थित पार्टी प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने दी.
'अजय चौटाला युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं'
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत रहे डॉ. अजय सिंह चौटाला के जन्मदिवस पर आयोजित होने वाली ये रैली ऐतिहासिक होगी. उन्होंने कहा कि डॉ. अजय सिंह चौटाला ने अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत राजस्थान से की थी. वो राजस्थान की दो अलग-अलग विधानसभाओं से विधायक बने. बाद में हरियाणा से वो कई बार लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा तक पहुंचे.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने वालों पर कार्रवाई शुरू, सील होगी प्रॉपर्टी
उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा आज भी डॉ. अजय सिंह चौटाला को अपना आदर्श मानते हैं. 13 मार्च को होने वाली जेजेपी की इस युवा रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेशभर में 2 मार्च से 10 मार्च तक जिलेवार दौरा कर रैली के लिए निमंत्रण देंगे.
'नौकरियों में आरक्षण के लिए सरकार बनाएगी कानून'
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि भाजपा-जेजेपी गठबंधन की सरकार युवाओं को रोजगार देने की दिशा में सकारात्मक ढंग से आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं 75 प्रतिशत रोजगार मुहैया करवाने के लिए सरकार कानून बनाने जा रही है.
पत्रकारों द्वारा पूछे गए छात्र संघ चुनाव के सवाल के जवाब में दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इस बार प्रदेश के शिक्षण संस्थाओं में छात्र संघ के चुनाव प्रत्यक्ष रूप अवश्य करवाए जाएंगे.
'हरियाणा को उसके हक का पानी मिलकर रहेगा'
एसवाईएल को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा दिए गये बयान पर दिग्विजय चौटाला ने टिप्पणी करते हुए कहा कि पंजाब के सीएम उंगली कटवाकर शहीद होना चाहते हैं, लेकिन हम सर्वोच्च न्यायालय द्वारा हरियाणा के पक्ष में दिए गए फैसले को लागू करवाने में यकीन करते हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा को एसवाईएल का उसके हक का पानी मिल कर रहेगा.
जेजेपी ने की दिल्ली हिंसा की निंदा
जननायक जनता पार्टी ने दिल्ली हिंसा की कड़ी निंदा की है. जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने घटना की कड़ी आलोचना करते हुए शांति की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस तरह की अप्रिय घटना की जितने कड़े शब्दों में निंदा की जाए उतनी कम है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो हालात बने हैं, उसको लेकर वो चिंतित हैं.