चंडीगढ़ः हरियाणा लॉकडाउन में दी गई छूट से लेकर शराब तस्करी के तमाम सवालों को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने महामारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को भी सराहा है.
रेवेन्यू जुटाने के प्रयास- निशान सिंह
ईटीवी भारत से खास बातचीत में पहला सवाल रोडवेज का किराया और टैक्स में की गई बढ़ोतरी का था. जिसके जवाब में जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि सरकार पर जिम्मेदारी होती है कि इस महामारी के बीच कैसे अपनी जनता-कर्मचारियों को तनख्वाह और अन्य सुविधाएं देनी है. ऐसे में इस तरह के फैसले लेने पड़ते हैं. निशान सिंह ने कहा कि ये सिर्फ हरियाणा की बात नहीं बाकी प्रदेशों में भी रेवेन्यू जुटाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
सरकार में नहीं कोई तकरार- निशान सिंह
लॉकडाउन में दी गई ढील पर गृह मंत्री अनिल विज की चिंता के सवाल पर निशान सिंह ने कहा कि उनकी चिंता वाजिब है क्योंकि उनके पास स्वास्थ्य और गृह विभाग है. निशान सिंह ने कहा कि अगर इससे हम कोई अंदाजा लगाएं कि सरकार दो जगह में बंटी हुई है या विचार अलग है तो ऐसा कुछ भी नहीं है. सरकार जो भी फैसला लेती है मिल कर लेती है.
निशान सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि कारोबार बंद से सरकार के रेवेन्यू पर भी बहुत बड़ा असर पड़ रहा था. इन सभी चीजों को लेकर एक बार थोड़ी सी ढील देने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि ये छूट सिर्फ हरियाणा में ही नहीं सभी प्रदेशों में इस तरह का डिसीजन लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः किसानों को नहीं होने देंगे कोई समस्या, खाते में जल्द आ जाएंगे फसल के पैसे- जेपी दलाल
शराब रेवेन्यू का बड़ा सोर्स- निशान सिंह
वहीं शराब की बिक्री को लेकर अपना स्टैंड स्पष्ट करते हुए निशान सिंह ने कहा कि गरमा गर्मी सरकार में नहीं विपक्ष में है. जहां तक दुष्यंत की बात है तो वो स्टडी करके काम करते हैं वे ठंडे दिमाग से सोचते हैं. उन्होंने कहा था कि जब तक लॉकडाउन रहेगा शराब की बिक्री नहीं होगी, लेकिन लोगों की थी कि शराब की बिक्री में ढील की जाए. इसके अलावा शराब रेवेन्यू का एक बड़ा सोर्स है. ऐसे में अब जो भी फैसला होगा वो मिलकर लिया जाएगा.
कोरोना वॉरियर्स का धन्यवाद
मैं हरियाणा सरकार के इस निर्णय पर अप्रिशिएट करूंगा. वहीं उन लोगों का भी धन्यवाद करूंगा जो दिन-रात इस लड़ाई को लड़ने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज भी हरियाणा और अन्य प्रदेशों से बेहतर स्थिति है. थोड़ी सी ढील देकर कारोबार चलाने का एक्सपेरिमेंट किया गया है अगर दिक्कत आती है तो बंद भी किए जा सकते हैं.