चंडीगढ़: राज्य में निकाय चुनाव के मद्देनजर जननायक जनता पार्टी ने उम्मीवारों की घोषणा कर दी है. सत्ता में बीजेपी के सहयोगी दल जजेपी ने 3 नगर निगम चुनाव के 13 वोर्डों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है.
- सोनीपत वार्ड-5 से रविंदर दहिया उम्मीदवार
- सोनीपत वार्ड– 6 से ममता सैनी उम्मीदवार
- सोनीपत वार्ड-17 से बरहम प्रकाश राठी उम्मीदवार
- सोनीपत वार्ड-18 से बलजीत गहलावत उम्मीदवार
- पंचकूला वार्ड– 9 से राजेश कुमार उम्मीदवार
- पंचकूला वार्ड– 14 से सुशील गर्ग उम्मीदवार
- पंचकूला वार्ड– 18 से अमरिंदर सिंह उम्मीदवार
- अंबाला वार्ड– 10 से सुखजीत सिंह उम्मीदवार
- अंबाला वार्ड– 11 से गीता रानी उम्मीदवार
- अंबाला वार्ड– 14 से ममता रानी उम्मीदवार
- अंबाला वार्ड– 18 से कुलदीप सिंह उम्मीदवार
- अंबाला वार्ड– 20 से प्रीति को उम्मीदवार घोषित किया गया है.
यहां जानें नगर निगम चुनाव का कार्यक्रम
पंचकूला नगर निगम चुनाव में रविवार को उस समय जननायक जनता पार्टी को बड़ी सफलता मिली जब पंचकूला शहरवासी अमरिंदर सिंह, पूर्व पार्षद सुरेंद्र सिंह, सुशील गर्ग, पूर्व पार्षद आशिष गर्ग ने अपने सैकड़ों साथियों सहित जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की. पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. केसी बांगड़ और रणधीर सिंह ने पार्टी में शामिल हुए नेताओं को जेजेपी का पटका पहनाया और कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा.
ये भी पढ़ें- किसानों के समर्थन में उतरी नारी शक्ति, बोलीं- इतिहास गवाह, हमने जीती है हर लड़ाई
इस मौके पर बांगड़ ने किसानों के मुद्दे पर कहा कि दुष्यंत चौटाला के होते हुए किसानों के सम्मान पर कोई ठेस नहीं पहुंचेगी. वे किसानों के नेता हैं और हमेशा किसानों के हितों के लिए काम करते रहेंगे. बांगड़ ने कहा कि कांग्रेस और हुड्डा हमेशा किसान कानूनों में एमएसपी को शामिल करने की बात करते थे. दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से केंद्र सरकार ने इसको शामिल करने के लिए पहल की है और इसे शामिल करने कि बात कही है. कांग्रेस सिर्फ राजनीति के लिए दुष्यन्त चौटाला पर निशाना साध रही है.