ETV Bharat / state

जेजेपी के संगठन में विस्तार, प्रदेश स्तर पर की महत्वपूर्ण नियुक्तियां - dushyant chauatala jjp organisation expansion

जेजेपी ने राज्य स्तर पर संगठन का विस्तार किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संगठन में कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं. विचार-विमर्श के बाद 36 पदाधिकारियों की नियुक्तियों की सूची जारी की गई है.

dushyant chauatala
dushyant chauatala
author img

By

Published : May 16, 2021, 8:29 PM IST

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी ने प्रदेश स्तर पर अपने संगठन का विस्तार करते हुए कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं. जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद 36 पदाधिकारियों की नियुक्तियों की सूची जारी की.

पार्टी ने राम सिंह कोड़वा, करनाल से पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम रोड़ शाहपुर, दलबीर पंवार, मास्टर चांदरूप हुड्डा और राजेंद्र अहरी को प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया है. वहीं विनोद सिंगला, भूदेव शर्मा, कृष्ण बजीना, मनोज जौरासी, नरेश जून और विरेंद्र बापोड़ा को भी प्रदेश सचिव बनाया गया है.

राजकुमार मेहता, रिटायर्ड एक्सईएन धर्मपाल प्रजापत, हिसार से पूर्व जिलाध्यक्ष जयपाल बांडाहेड़ी, रेवाड़ी से पूर्व जिलाध्यक्ष रामफल कोसलिया, पूर्व चैयरमेन मेहताब सिंह व राज सिंह गुर्जर जेजेपी के प्रदेश सचिव होंगे. इनके अलावा प्रदेश सचिव के पद की जिम्मेदारी प्रभु राम गोदारा माई कलां, भिवानी से पूर्व हलकाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, श्रीमती किरण पूनिया और अनीता शर्मा फरीदाबाद को भी सौंपी गई है.

ये भी पढे़ं- हिसार: सीएम का विरोध कर रहे किसानों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, कई महिला किसान जख्मी

बलवंत नालाघाट, भूप सिंह बेरी, सियानंद त्यागी व डॉ. अनंत राम बरवाला को प्रदेश सह सचिव के पद पर नियुक्त किया है। वहीं जय कुमार पंवार, बुट्टा सिंह सहुवाला, यशपाल बुढेन, वेद पाल ढिल्लों व प्रेम धनाना भी प्रदेश सह सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे. इनके अलावा मास्टर बसंत लाल दैहमन, सुरेंद्र ठाकरान, बलजीत तूर्ण, गुरचरण सिंह उरलाना, थानेसर से पूर्व हलकाध्यक्ष होशियार सिंह किरमच और राई से पूर्व प्रत्याशी अजीत अंतिल को भी प्रदेश सह सचिव बनाया गया है.

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी ने प्रदेश स्तर पर अपने संगठन का विस्तार करते हुए कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं. जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद 36 पदाधिकारियों की नियुक्तियों की सूची जारी की.

पार्टी ने राम सिंह कोड़वा, करनाल से पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम रोड़ शाहपुर, दलबीर पंवार, मास्टर चांदरूप हुड्डा और राजेंद्र अहरी को प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया है. वहीं विनोद सिंगला, भूदेव शर्मा, कृष्ण बजीना, मनोज जौरासी, नरेश जून और विरेंद्र बापोड़ा को भी प्रदेश सचिव बनाया गया है.

राजकुमार मेहता, रिटायर्ड एक्सईएन धर्मपाल प्रजापत, हिसार से पूर्व जिलाध्यक्ष जयपाल बांडाहेड़ी, रेवाड़ी से पूर्व जिलाध्यक्ष रामफल कोसलिया, पूर्व चैयरमेन मेहताब सिंह व राज सिंह गुर्जर जेजेपी के प्रदेश सचिव होंगे. इनके अलावा प्रदेश सचिव के पद की जिम्मेदारी प्रभु राम गोदारा माई कलां, भिवानी से पूर्व हलकाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, श्रीमती किरण पूनिया और अनीता शर्मा फरीदाबाद को भी सौंपी गई है.

ये भी पढे़ं- हिसार: सीएम का विरोध कर रहे किसानों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, कई महिला किसान जख्मी

बलवंत नालाघाट, भूप सिंह बेरी, सियानंद त्यागी व डॉ. अनंत राम बरवाला को प्रदेश सह सचिव के पद पर नियुक्त किया है। वहीं जय कुमार पंवार, बुट्टा सिंह सहुवाला, यशपाल बुढेन, वेद पाल ढिल्लों व प्रेम धनाना भी प्रदेश सह सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे. इनके अलावा मास्टर बसंत लाल दैहमन, सुरेंद्र ठाकरान, बलजीत तूर्ण, गुरचरण सिंह उरलाना, थानेसर से पूर्व हलकाध्यक्ष होशियार सिंह किरमच और राई से पूर्व प्रत्याशी अजीत अंतिल को भी प्रदेश सह सचिव बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.