चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जेजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. जेजेपी ने मतदान से ठीक चार दिन पहले घोषणा पत्र जारी किया है. जेजेपी ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं, महिलाओं, किसानों समेत हर वर्ग का ध्यान रखा है. जेजेपी ने अपने घोषणा पत्र को जन सेवा पत्र नाम दिया है
जेजेपी के घोषणा पत्र में युवाओं के लिए क्या है ?
जेजेपी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि हरियाणा की सभी नौकरियों में 75 प्रतिशत नौकरियां हरियाणावासियों के लिए आरक्षित की जाएंगी. घोषणा पत्र के अनुसार ग्रामीण बच्चों को नौकरी की परीक्षाओं में 10 अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे. नौकरी के लिए परीक्षाएं गृह जिले में ही होंगी और सालाना फीस सिर्फ 100 रुपये होगी. गांवों और शहरों में कोचिंग सेंटर और महानगरों में छात्रों के लिए हरियाणा हॉस्टल बनाए जाएंगे. नौकरी मिलने तक शिक्षित युवाओं को 11000 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. लड़कियों के लिए ‘पहली से पीएचडी’ तक शिक्षा मुफ्त होगी.
ये भी पढ़ें- बीजेपी के घोषणा पत्र पर बोले अनिल जैन, सर्वे भवंतु सुखिन: की सोच के साथ तैयार हुआ मेनिफेस्टो
ग्रामीणों के लिए जेजेपी का घोषणा पत्र
जेजेपी ने घोषणा पत्र में वादा किया है कि किसानों को स्वरोजगार के लिए जमीन का सीएलयू निःशुल्क दिया जाएगा. नवोदय विद्यालय की तर्ज पर किसान मॉडल स्कूल खोले जाएंगे. फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 10 प्रतिशत या 100 रुपये बोनस दिया जाएगा.
किसानों, छोटे दुकानदारों का सहकारी बैंकों का कर्ज माफ होगा और जमीन की नीलामी बंद होगी. सरपंचों को 8000, पंचों को 3000, पंचायत समिति सदस्यों को 4000 और जिला पार्षद को 10000, नंबरदार को 5000 रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा. हर गांव में आरओ का शुद्ध पानी उपलब्ध करवाया जाएगा.
घोषणा पत्र की कुछ और बातें
- कुरुक्षेत्र में संत रविदास जी का देश का सबसे बड़ा भव्य मंदिर बनाया जाएगा.
- मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव कर चालान की दरों को कम किया जाएगा.
- काला पीलिया, कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों का मुफ्त इलाज होगा.
- निगम, बोर्ड के चेयरमैन, सदस्य, ओएसडी, वीसी, रजिस्ट्रार आदि हरियाणा निवासी ही बनाए जाएंगे.
- जींद में शहीद भगत सिंह की देश की सबसे बड़ी प्रतिमा लगाई जाएगी.
- एससी कमीशन, पिछड़ा वर्ग कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा.
- पत्रकारों को सभी शहरों में चैम्बर, मुफ्त इलाज, सस्ते मकान दिए जाएंगे.
- निजी स्कूलों में फीस बढ़ोतरी पर नियंत्रण किया जाएगा.
- दिव्यांगों, गरीबों, एससी वर्ग और अन्य जरूरतमंद लोगों को 3 लाख रुपये का ब्याज मुक्त बिना गारंटी लोन.
- बुजुर्ग, विधवा, विकलांग पेंशन 5100 रुपये महीना होगी, महिलाओं को 55, पुरुषों को 58 साल से मिलेगी.
- गृहणी माताओं को बच्चों के पोषण और लालन-पालन के लिए 3000 रुपये तक मासिक मानदेय देंगे.
- न्यूनतम वेतन 16 हजार रुपये और दिहाड़ी 600 रुपये की जाएगी.
- सरकारी कर्मचारियों को एचआरए 1 जनवरी 2017 से दिया जाएगा.