ETV Bharat / state

स्वार्थ की राजनीति पर पर्दा डालने में बाप बेटा विफल, 7 अप्रैल को खोलूंगा हुड्डा परिवार का सच- दिग्विजय चौटाला - हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में प्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह से तैयारियों में जुट चुकी हैं. ऐसे में सियासी बयानबाजियां भी लगातार तेज होती जा रही हैं. सोमवार को जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा है.

JJP Chief General Secretary Digvijay Chautala on Congress leader Bhupinder Hooda
स्वार्थ की राजनीति पर पर्दा डालने में बाप बेटा विफल
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 9:05 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में आरोप प्रत्यारोप का दौर अभी से चरम पर पहुंच चुका है. इसके साथ ही प्रदेश में गठबंधन को लेकर भी आए दिन बयान सामने आ रहे हैं. वहीं, जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा है कि बीते तीन दिनों से कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा 2019 में की गई अपनी स्वार्थ की राजनीति पर पर्दा डालने का विफल प्रयास कर रहे हैं. एक तरफ जहां दीपेंद्र ने कहा कि उनके पिता जेजेपी की सभी महत्वपूर्ण घोषणाओं को मानने के लिए तैयार थे. वहीं अब भूपेंद्र हुड्डा कह रहे हैं कि जेजेपी के संबंध में उनकी किसी से बात ही नहीं हुई.

ये दोनों बातें विरोधाभासी हैं, जो दिखाती हैं कि हुड्डा पिता-पुत्र असली बातों को छिपा रहे हैं. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अब ये जरूरी हो गया है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की झूठ की राजनीति को जनता के सामने लाया जाए. दिग्विजय ने कहा कि 7 अप्रैल को गुरुग्राम में एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वे हुड्डा परिवार की स्वार्थ से भरी राजनीति को लेकर पूरा खुलासा करेंगे. कि 2019 में क्या-क्या हुआ था.

दिग्विजय ने कहा कि हरियाणा की जनता के लिए ये जानना जरूरी है, कि हुड्डा परिवार ने बीते 2 दशकों में अपने स्वार्थ के लिए किस तरह प्रदेश के राजनीतिक नेतृत्व को नुकसान पहुंचाया है. जेजेपी प्रधान महासचिव ने कहा कि 7 अप्रैल को गुरुग्राम में हुड्डा परिवार का सच हरियाणा की जनता और यहां तक कि कांग्रेसी लोगों के भी सामने आ जाएगा.

ये भी पढ़ें: मनोहर लाल सरकार पर बरसे भूपेंद्र सिंह हुड्डा, बोले- 2024 में हरियाणा में बनेगी कांग्रेस की सरकार

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में आरोप प्रत्यारोप का दौर अभी से चरम पर पहुंच चुका है. इसके साथ ही प्रदेश में गठबंधन को लेकर भी आए दिन बयान सामने आ रहे हैं. वहीं, जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा है कि बीते तीन दिनों से कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा 2019 में की गई अपनी स्वार्थ की राजनीति पर पर्दा डालने का विफल प्रयास कर रहे हैं. एक तरफ जहां दीपेंद्र ने कहा कि उनके पिता जेजेपी की सभी महत्वपूर्ण घोषणाओं को मानने के लिए तैयार थे. वहीं अब भूपेंद्र हुड्डा कह रहे हैं कि जेजेपी के संबंध में उनकी किसी से बात ही नहीं हुई.

ये दोनों बातें विरोधाभासी हैं, जो दिखाती हैं कि हुड्डा पिता-पुत्र असली बातों को छिपा रहे हैं. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अब ये जरूरी हो गया है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की झूठ की राजनीति को जनता के सामने लाया जाए. दिग्विजय ने कहा कि 7 अप्रैल को गुरुग्राम में एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वे हुड्डा परिवार की स्वार्थ से भरी राजनीति को लेकर पूरा खुलासा करेंगे. कि 2019 में क्या-क्या हुआ था.

दिग्विजय ने कहा कि हरियाणा की जनता के लिए ये जानना जरूरी है, कि हुड्डा परिवार ने बीते 2 दशकों में अपने स्वार्थ के लिए किस तरह प्रदेश के राजनीतिक नेतृत्व को नुकसान पहुंचाया है. जेजेपी प्रधान महासचिव ने कहा कि 7 अप्रैल को गुरुग्राम में हुड्डा परिवार का सच हरियाणा की जनता और यहां तक कि कांग्रेसी लोगों के भी सामने आ जाएगा.

ये भी पढ़ें: मनोहर लाल सरकार पर बरसे भूपेंद्र सिंह हुड्डा, बोले- 2024 में हरियाणा में बनेगी कांग्रेस की सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.