चंडीगढ़ः आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर बीजेपी ने रणनीति तैयार कर ली है. इसके लिए पार्टी ने जवाहर यादव को चुनावों के मद्देनजर हरियाणा भाजपा का प्रचार एवम संपर्क प्रमुख बनाया है. जिसके चलते उन्होंने हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन का पद छोड़ दिया है. इससे पहले जवाहर यादव मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी रहे हैं.
बता दें हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन जवाहर यादव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जानकारी के अनुसार यादव संगठन के लिए काम करते रहेंगे. दरअसल, जवाहर यादव को प्रदेश बीजेपी की ओर से प्रदेश प्रचार एवं संपर्क प्रमुख नियुक्त किया गया है.
जवाहर यादव 2008 से 2010 तक भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. 2013 में जवाहर यादव ने प्रदेश प्रवक्ता के तौर पर जिम्मेदारी निभाई और 2014 में बीजेपी सरकार आने के बाद सरकार में भी मुख्यमंत्री के ओएसडी के रूप में कार्य किया.
वर्तमान में जवाहर यादव हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन के पद पर कार्यरत थे. उनके तीन वर्ष के कार्यकाल की समाप्ति के बाद उनको ये जिम्मेदारी दी गई है.