चंडीगढ़: जन्माष्टमी का त्योहार चंडीगढ़ में काफी हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन हर साल जन्माष्टमी पर मंदिरों में जो रौनक देखी जाती थी वो इस बार नहीं देखी जाएगी. कोरोना महामारी के कारण इस बार लोग जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से नहीं मना सकेंगे.
शहर के मुख्य मंदिरों चाहे इस्कॉन मंदिर की बात करें या मठ मंदिर की जहां जन्माष्टमी से 1 माह पहले ही झांकियां बनाई जाती थी, तैयारियां की जाती थी और फूल मंगाए जाते थे, लेकिन अब वो सब नहीं हो पाएगा. इसलिए इस बार जन्माष्टमी का ये त्योहार लोग अपने घरों पर बनाएंगे.
ये भी पढ़ें- इस साल हर बार की तरह नहीं होगी जन्माष्टमी, होंगे कई बड़े बदलाव
घरों में जन्माष्टमी का त्योहार मनाने के लिए लोग बाजारों में आकर खरीदारी कर रहे हैं. खासकर भगवान श्री कृष्ण की बनी हुई छोटी-छोटी मूर्तियां और लड्डू गोपाल लोग अपने घर ले जाकर इस बार जन्माष्टमी बनाने की तैयारी में लगे हैं.
वहीं महामारी के कारण इस साल जन्माष्टमी का त्योहार पहली बार वर्चुअल तरीके से मनाया जाएगा. भक्तगण मंदिरों में लड्डू गोपाल और राधा-कृष्ण के दर्शन करने की बजाय वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर उनका आशीर्वाद लेंगे. इसके अंतर्गत श्री राधा-माधव का स्पेशल दर्शन, लड्डू गोपाल जी का झूला दर्शन, हरि नाम संकीर्तन, फूलों से की गई सजावट, कलश अभिषेक का दर्शन होगा.