चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी ने प्रदेश स्तर पर संगठन विस्तार के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए जिला प्रधानों की महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला प्रदेश ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद जिला प्रधानों की सूची जारी की और नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को बधाई दी.
दिग्विजय चौटाला ने नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को बधाई देते हुए बताया कि अंबाला ग्रामीण में जिला पार्षद दलवीर पुनिया, अंबाला सिटी में पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हरपाल कंबोज, भिवानी में फिरसे विजय सिंह गोठड़ा और दादरी में दोबारा नरेश द्वारका को जिला प्रधान के पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है.
इसी तरह फरीदाबाद ग्रामीण में पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी तेजपाल डागर, फरीदाबाद सिटी में पार्टी के प्रवक्ता अरविंद भारद्वाज, फतेहाबाद में फिरसे सुरेंद्र लेगा, गुरुग्राम में पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ऋषि राज राणा, हिसार में जेजेपी के पूर्व विधानसभा उम्मीदवार रमेश गोदारा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- किसानों पर लाठीचार्ज हुआ ही नहीं, तो जांच किस बात की- विज
जेजेपी ने झज्जर में फिरसे राकेश जाखड़ को, जींद में दोबारा कृष्ण राठी, कैथल में जेजेपी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामफल, करनाल में इंद्रजीत गोराया, कुरुक्षेत्र में कुलदीप झखवाला, महेंद्रगढ़ में मंजू चौधरी को जिला प्रधान नियुक्त किया है.
वहीं नूंह में पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद जिला प्रभारी और पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी तय्यब हुसैन जिला प्रधान होंगे. उन्होंने बताया कि पलवल में सुरेंद्र सरोत, पंचकूला ग्रामीण में भाग सिंह दमदमा, पंचकूला सिटी में जेजेपी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ओपी सिहाग, पानीपत में सुरेश काला, रोहतक में बलवान सुहाग, सोनीपत में पदम सिंह दहिया को दोबारा अपने-अपने जिले की कमान सौंपी गई है.
सिरसा में पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सरबजीत, रेवाड़ी में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्यामसुंदर सब्बरवाल और यमुनानगर में पूर्व विधायक अर्जुन सिंह गुर्जर जेजेपी के जिला प्रधान होंगे.