चंडीगढ़: चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात आईपीएस अधिकारी को शराब पीकर कॉन्स्टेबल की गन से कई राउंड फायरिंग करना भारी पड़ गया. आईजी के पद पर तैनात सीनियर अधिकारी हेमंत कालसन को निलंबित कर दिया है.
मामला तमिलनाडु के अरियालुर में चुनाव के दौरान का है. हेमंत कालसन को आब्जर्वर के रूप में तैनात किया गया था. इस दौरान शराब के नशे में चूर होकर हेमंत ने कॉन्स्टेबल की बंदूक से कई राउंड फायरिंग कर दी थी. इस पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा सरकार ने हेमंत कालसन को निलंबित कर दिया है.
भारतीय पुलिस सेवा में 2001 बैच के अधिकारी हेमंतक कालसन को चुनाव ड्यूटी पर दक्षिण राज्यों में भेजा गया था. जहां हेमंत कालसन की ड्यूटी लगाई है वहां 18 अप्रेल को चुनाव होना है.
रविवार के दिन शराब के नश में हेमंत ने कॉन्स्टेबल से अर्द्ध स्वाचालित बंदूक मांगी. बंदूक लेने के बाद हेमंत ने अरियालुर के सर्किट हाउस के निकट हवा में गोली चलानी शुरू कर दी. सरकारी आदेश के अनुसार हेमंत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
हरियाणा सरकार की ओर से जारी आदेश में के अनुसार निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय पुलिस महानिदेशक का कार्यालय होगा. इसमें बतया गया है कि हेमंत अभी पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात थे.