करनाल: हरियाणा के करनाल में भयानक सड़क हादसा हो गया. बीती रात करनाल के राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर तरावड़ी और शामगढ़ के बीच एक सड़क हादसे में एक की दर्दनाक मौत हो गई. चंडीगढ़ से दिल्ली की तरफ जा रहे ट्राले को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में ट्राले के चालक की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
हादसे में ट्राला चालक की मौत: वहीं, फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी राजू ने बताया कि यह घटना बीती देर रात की है. वह सब फैक्ट्री में काम कर रहे थे. अचानक उन्हें एक डरावनी आवाज सुनाई दी. मौके पर जाकर देखा तो एक ट्राला चालक केबिन में फंसा हुआ था. उसकी बॉडी पूरे तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी. ओवरटेक करने के चक्कर में एक ट्रक ने ट्राले को टक्कर मार दी. उसमें चालक ट्रॉली के केबिन में बुरे तरीके से फस गया. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाइड्रा मशीन द्वारा उसके शव को बाहर निकाला गया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
पुलिस ने परिजनों को दी हादसे की सूचना: ट्रक चालक टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया. मृतक के परिजन कासिम ने बताया उनके परिवार को पुलिस से सूचना मिली थी. जिसमें उनके परिवार के सदस्य अल्ताफ की ट्रक हादसे में मौत हो गई थी. अल्ताफ एक ट्राले पर चालक का काम कर रहा था. अल्ताफ नूंह जिले के मछरौली गांव का रहने वाला था. उसके परिवार में तीन बच्चे और एक पत्नी है. सूचना मिलने के बाद परिवार मौके पर पहुंच चुका है.
पुलिस कर रही जांच: जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस को हादसे की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. परिवार के सदस्य मौके पर पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि किसी ट्रक द्वारा यह हादसा किया गया है. इसलिए सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं. ताकि आरोपी ट्रक चालक को पकड़ा जा सके. परिवार वालों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 5 आरोपी गिरफ्तार, दो गोली लगने से घायल
ये भी पढ़ें: परीक्षा देकर घर लौट रही छात्राओं को स्कार्पियो ने कुचला, 1 की मौत, 2 गंभीर घायल