चंडीगढ़: चंडीगढ़ में इंटक यूनियन के सदस्यों ने एक बार फिर चंडीगढ़ प्रशासन और सांसद किरण खेर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि चंडीगढ़ प्रशासन उनका शोषण करने में लगा हुआ है और दूसरी तरफ सांसद किरण खेर ने हमारे साथ वादा खिलाफी की है.
इंटक के अध्यक्ष नसीब जाखड़ का कहना है कि इंटक के अधीन आने वाली यूनियनों के सदस्य पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन ना तो चंडीगढ़ प्रशासन उनकी बात सुन रहा है और ना ही सांसद किरण खेर. उन्होंने कहा की किरण खेर ने चुनाव से पहले हमारी सभी मांगें मानने का वादा किया था. लेकिन अब वे सभी वादों को भूल चुकी हैं. इस वक्त सांसद हमारी मांगे मानना तो दूर हमसे मिलने के लिए भी तैयार नहीं है.
ये हैं मांगे
उन्होंने कहा कि प्रशासन कच्चे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रहा है.15 से 20 साल की नौकरी के बाद अब वे कर्मचारी कहां जाएंगे. कर्मचारियों की मांग है कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए और बोनस दिया जाए. और भी बहुत सी मांगे हैं जो हम पहले ही प्रशासन को बता चुके हैं.
मांगे नहीं मानी तो करेगें विशाल रैली
नसीब जाखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि हम लोगो ने पिछले महीने 12 घंटे की भूख हड़ताल की थी. जिसके बावजूद प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. उन्होंने आगे कहा कि अगर प्रशासन हमारी मांगे नहीं मानता है तो हम लोगों 12 दिसंबर को विशाल रैली का आयोजन करेंगे और चंडीगढ़ प्रशासन का पुतला फूंकेगें.
ये भी पढ़ें:कम वोटिंग पर जेजेपी उम्मीदवार का 'ज्ञान', EVM पर फैली अफवाह को बताया वजह