ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने योग कर प्रदेशवासियों को दी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं

author img

By

Published : Jun 21, 2020, 11:21 AM IST

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में अपने आवास पर योग किया और लोगों को योग के महत्व के बारे में समझाया. सीएम ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं भी दी. पढ़ें पूरी खबर.

international yoga day 2020
international yoga day 2020

चंडीगढ़: कोरोना संकट के बीच इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम- 'घर पर योग, परिवार के साथ योग' है. रविवार सुबह सात बजे से राजनेताओं से लेकर फिल्मी सितारों ने घर पर योग किया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी चंडीगढ़ में अपने आवास पर योग किया और लोगों को योग के महत्व के बारे में समझाया.

हर साल की तरह इस साल कोरोना महामारी की वजह से योग दिवस पर बड़े कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया. ऐसे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत सभी नेताओं ने घर पर ही योग किया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए, घर पर ही लोगों से योग करने की अपील भी की.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने योग कर प्रदेशवासियों को दी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ आवास पर चक्रासन, ताड़ आसन, भुजंग आसन, त्रिकोणासन समेत कई योग किए. मुख्यमंत्री ने बताया कि हमारे जीवन में योग क्यों आवश्यक है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जो हमें जोड़े और दूरियों को खत्म करे, वही योग है.

ये भी पढ़ें- पंचकूला सेक्टर-5 परेड ग्राउंड में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया योग

पीएम ने कहा कि इसलिए, इस बार का योग दिवस, भावनात्मक योग का भी दिन है, हमारी बॉन्डिंग को भी बढ़ाने का दिन है. पीएम मोदी ने कहा कि यह विश्व बंधुत्व का दिन है. जो हमें जोड़े, साथ लाए वहीं तो योग है. जो दूरियों को खत्म करे वही तो योग है. हमारी फैमिली बॉन्डिंग को बढ़ाने का दिन है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के इस संकट के दौरान दुनिया भर के लोगों का 'माई लाइफ-माई योगा' वीडियो ब्लॉगिंग कंपटीशन में हिस्सा लेना, दिखाता है कि योग के प्रति उत्साह कितना बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि चूंकि इस बार हम सभी घर पर योग कर रहे हैं तो यह योग दिवस फैमिली बॉन्डिंग बढ़ाने का भी दिन है. बता दें कि कोरोना के खतरे को देखते हुए इसबार योग दिवस पर किसी तरह का सामूहिक आयोजन नहीं किया गया है.

चंडीगढ़: कोरोना संकट के बीच इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम- 'घर पर योग, परिवार के साथ योग' है. रविवार सुबह सात बजे से राजनेताओं से लेकर फिल्मी सितारों ने घर पर योग किया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी चंडीगढ़ में अपने आवास पर योग किया और लोगों को योग के महत्व के बारे में समझाया.

हर साल की तरह इस साल कोरोना महामारी की वजह से योग दिवस पर बड़े कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया. ऐसे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत सभी नेताओं ने घर पर ही योग किया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए, घर पर ही लोगों से योग करने की अपील भी की.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने योग कर प्रदेशवासियों को दी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ आवास पर चक्रासन, ताड़ आसन, भुजंग आसन, त्रिकोणासन समेत कई योग किए. मुख्यमंत्री ने बताया कि हमारे जीवन में योग क्यों आवश्यक है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जो हमें जोड़े और दूरियों को खत्म करे, वही योग है.

ये भी पढ़ें- पंचकूला सेक्टर-5 परेड ग्राउंड में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया योग

पीएम ने कहा कि इसलिए, इस बार का योग दिवस, भावनात्मक योग का भी दिन है, हमारी बॉन्डिंग को भी बढ़ाने का दिन है. पीएम मोदी ने कहा कि यह विश्व बंधुत्व का दिन है. जो हमें जोड़े, साथ लाए वहीं तो योग है. जो दूरियों को खत्म करे वही तो योग है. हमारी फैमिली बॉन्डिंग को बढ़ाने का दिन है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के इस संकट के दौरान दुनिया भर के लोगों का 'माई लाइफ-माई योगा' वीडियो ब्लॉगिंग कंपटीशन में हिस्सा लेना, दिखाता है कि योग के प्रति उत्साह कितना बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि चूंकि इस बार हम सभी घर पर योग कर रहे हैं तो यह योग दिवस फैमिली बॉन्डिंग बढ़ाने का भी दिन है. बता दें कि कोरोना के खतरे को देखते हुए इसबार योग दिवस पर किसी तरह का सामूहिक आयोजन नहीं किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.