रोहतक: महम विधानसभा क्षेत्र के गांव मदीना में हरियाणा के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शीलू पहलवान ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी ज्वॉइन की. शीलू पहलवान महम विधानसभा के प्रभारी रमेश भाटिया और बीजेपी उम्मीदवार शमशेर खरकड़ा की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए.
बीजेपी में शामिल अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी शीलू पहलवान
शीलू पहलवान और समर्थकों ने बीजेपी उम्मीदवार शमशेर खरकड़ा को चांदी की गदा भेंट कर समानित किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बीजेपी उम्मीदवार शमशेर खरकड़ा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी शीलू ने बीजेपी ज्वॉइन की है. पार्टी में उसका पूरा मान-सम्मान रखा जाएगा.
तीन खिलाड़ी पहले कर चुके हैं बीजेपी ज्वॉइन
हरियाणा में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इससे पहले लगातार बीजेपी का कुनबा बढ़ता ही जा रही है. चुनाव से पहले तीन अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी योगेश्वर दत्त, बबीता फोगाट, और हॉकी टीम पूर्व कप्तान संदीप बीजेपी में शामिल हुए थे. जिन पर बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में दांव खेला है और उनको टिकट दिया है.
ये भी पढे़ं:-पाकिस्तान जाने वाला पानी अब हरियाणा के किसानों को मिलेगा: पीएम मोदी
चुनाव प्रचार में जुटी पार्टियां
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी पार्टियां पूरी तैयारी के साथ प्रचार में जुट गई हैं. हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होने हैं और तीन दिन बाद 24 अक्टूबर को चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी. इसके साथ ही प्रदेशभर में चुनाव का शोर थम जाएगा. इसी कड़ी में प्रदेश में अब तक कांग्रेस, इनेलो, बीजेपी सहित कई पार्टियों ने अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं.