चंडीगढ़: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव कार्यक्रम का और ज्यादा विस्तार करने के लिए अब इसका आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया जा रहा है. 28 से 30 अप्रैल तक सिडनी में गीता महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इस संबंध में कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. हरियाणा से गृह मंत्री अनिल विज ऑस्ट्रेलिया जायेंगे और वहां रहकर तैयारियों का जायजा लेंगे.
मंगलवार को कार्यक्रम से पहले आस्ट्रेलिया की संसद के अध्यक्ष मिलटॉन डिक को गीता भेंट की गई. उन्होंने कहा कि पवित्र ग्रंथ गीता महोत्सव से ऑस्ट्रेलिया और भारत के लोगों में सहयोग की भावना ओर अधिक मजबूत होगी. इस दौरान गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद ने आस्ट्रेलिया की संसद के अध्यक्ष मिलटॉन डिक को पवित्र ग्रंथ गीता भेंट की. इस कार्यक्रम में गीता को हाथ में लेने के बाद मिलटॉन डिक ने अपने मन की भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद के हाथों से पवित्र ग्रंथ गीता का मिलना उनके जीवन का एक स्वर्णिम क्षण है.
उन्होंने कहा कि हजारों किलोमीटर दूर ऑस्ट्रेलिया में आकर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन करना कहीं ना कहीं हमारे देश के लोगों के लिए भी बहुत ही बड़ी बात है. हम भी भारत की संस्कृति व इतिहास को जान पाएंगे, ऑस्ट्रेलिया में बड़े स्तर पर भारतीय मूल के लोग रह रहे हैं उनके लिए भी यह एक बड़े गर्व की बात है. आस्ट्रेलियन संसद के अध्यक्ष मिलटॉन डिक ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी में डीएपीएस मंदिर में कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड और हरियाणा एसोसिएशन आस्ट्रेलिया के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.
मिलटॉन डिक ने कहा कि गीता के मिलने से ऑस्ट्रेलिया में लोगों में भारत के प्रति सहयोग की भावना ओर मजबूत होगी. इसके साथ ही भारत के साथ संबंधों में भी मजबूती आएगी. गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद ने कहा कि पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेश विश्व के कोने-कोने तक पहुंचे, इसी उद्देश्य को लेकर इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया में भी 28 से 30 अप्रैल 2023 तक अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव के कार्यक्रमों को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
ये भी पढ़ें- International Gita Festival: ब्रह्मसरोवर के घाट पर बिखरी लोक संस्कृति की छटा