ETV Bharat / state

हरियाणा में भ्रष्टाचार को लेकर क्या कहती है एनसीआरबी की रिपोर्ट ? करप्शन के मुद्दे पर सरकार और विपक्ष आमने-सामने

international anti corruption day: एनसीआरबी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में करप्शन के दर्ज मामले में तीन गुना वृद्धि हुई है. हालांकि हरियाणा सरकार का दावा है कि भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए लगातार कदम उठाये जा रहे हैं. वहीं विपक्षी दलों का कहना है कि सरकारी कार्यालयों में पैसे दिये बिना कोई फाइल नहीं बढ़ती है.

what-does-ncrb-report-say-about-corruption-in-haryana
हरियाणा में भ्रष्टाचार को लेकर क्या कहती है एनसीआरबी की रिपोर्ट
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 9, 2023, 5:21 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 7:08 PM IST

भ्रष्टाचार पर बोले सीएम मनोहर लाल

चंडीगढ़: हर साल नौ दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. भ्रष्टाचार खत्म करने की शपथ ली जाती है. लेकिन आम आदमी को भ्रष्टाचार से कब मुक्ति मिलेगी ,ये कोई नहीं बता पता है. बात अगर हरियाणा में भ्रष्टाचार की जाए तो एनसीआरबी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021- 2022 के बीच करप्शन के दर्ज मामलों में तीन गुना वृद्धि हुई है.

क्या कहती है एनसीआरबी की रिपोर्ट ?: एनसीआरबी यानि National Crime Records Bureau की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021- 2022 के बीच हरियाणा में करप्शन के दर्ज मामलों में तीन गुना वृद्धि हुई है. 2021 में जहां भ्रष्टाचार के 79 मामले दर्ज हुए थे वहीं 2022 में इसकी संख्या बढ़ कर 246 हो गयी. जबकि इसी अवधि में हरियाणा के पड़ोसी राज्य पंजाब में साल 2021 में भ्रष्टाचार के 162 मामले सामने आये थे जो बढ़कर 2022 में 227 हो गए. एक और पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में यह आंकड़ा समान अवधि में 42 से बढ़ कर 61 हो गया. आंकड़े बताते हैं कि पड़ोसी राज्यों की तुलना में हरियाणा में भ्रष्टाचार का ज्यादा मामला सामने आया.

भ्रष्टाचार पर सीएम का क्या है कहना?: अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भ्रष्टाचार के मामले में बढ़ोतरी को गलत बताया. सीएम ने कहा कि पिछले नौ साल में हमने जितने कदम उठाये हैं उससे करप्शन में कमी आई है, लेकिन जितनी है वह न हो इसके लिए हम सबको प्रयत्न करना चाहिए. सीएम ने कहा कि जो भी भ्रष्टाचार करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. कोई भी चाहे अधिकारी हो या नेता हो या कर्मचारी हो जो भ्रष्टाचार करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने यह भी कहा कि केवल भाषण के जरिए नहीं बल्कि हमें मन से भ्रष्टाचार निकालने का संकल्प लेना होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि भ्रष्टाचार से अगर किसी का सबसे अधिक नुकसान होता है तो वह गरीब व्यक्ति का होता है.

विपक्ष का सरकार पर प्रहार: हरियाणा सरकार प्रदेश में भ्रष्टाचार में कमी होने का दावा करती है लेकन विपक्ष भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार पर लगातार हमले कर रही है. इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला का कहना है कि एनसीआरबी के ताजे आंकड़ों ने सरकार के सुशासन के दावों की पोल खोल दी है. नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का कहना है कि प्रदेश में लगातार भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है. युवाओं को रोजगार देने के लिए बनाया गया कौशल रोजगार निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. आप नेता सुशील गुप्ता का कहना है कि इस सरकार में पैसे खर्च किये बिना सरकारी कार्यालयों में फाइलें आगे नहीं बढ़ती है.

ये भी पढ़ें: चरखी दादरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद रहे लाभार्थी, पीएम नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली किया सम्बोधित

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नेशनल कांफ्रेंस ऑन डिसेबिलिटी का किया शुभारंभ, विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए जेपी नड्डा

भ्रष्टाचार पर बोले सीएम मनोहर लाल

चंडीगढ़: हर साल नौ दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. भ्रष्टाचार खत्म करने की शपथ ली जाती है. लेकिन आम आदमी को भ्रष्टाचार से कब मुक्ति मिलेगी ,ये कोई नहीं बता पता है. बात अगर हरियाणा में भ्रष्टाचार की जाए तो एनसीआरबी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021- 2022 के बीच करप्शन के दर्ज मामलों में तीन गुना वृद्धि हुई है.

क्या कहती है एनसीआरबी की रिपोर्ट ?: एनसीआरबी यानि National Crime Records Bureau की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021- 2022 के बीच हरियाणा में करप्शन के दर्ज मामलों में तीन गुना वृद्धि हुई है. 2021 में जहां भ्रष्टाचार के 79 मामले दर्ज हुए थे वहीं 2022 में इसकी संख्या बढ़ कर 246 हो गयी. जबकि इसी अवधि में हरियाणा के पड़ोसी राज्य पंजाब में साल 2021 में भ्रष्टाचार के 162 मामले सामने आये थे जो बढ़कर 2022 में 227 हो गए. एक और पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में यह आंकड़ा समान अवधि में 42 से बढ़ कर 61 हो गया. आंकड़े बताते हैं कि पड़ोसी राज्यों की तुलना में हरियाणा में भ्रष्टाचार का ज्यादा मामला सामने आया.

भ्रष्टाचार पर सीएम का क्या है कहना?: अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भ्रष्टाचार के मामले में बढ़ोतरी को गलत बताया. सीएम ने कहा कि पिछले नौ साल में हमने जितने कदम उठाये हैं उससे करप्शन में कमी आई है, लेकिन जितनी है वह न हो इसके लिए हम सबको प्रयत्न करना चाहिए. सीएम ने कहा कि जो भी भ्रष्टाचार करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. कोई भी चाहे अधिकारी हो या नेता हो या कर्मचारी हो जो भ्रष्टाचार करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने यह भी कहा कि केवल भाषण के जरिए नहीं बल्कि हमें मन से भ्रष्टाचार निकालने का संकल्प लेना होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि भ्रष्टाचार से अगर किसी का सबसे अधिक नुकसान होता है तो वह गरीब व्यक्ति का होता है.

विपक्ष का सरकार पर प्रहार: हरियाणा सरकार प्रदेश में भ्रष्टाचार में कमी होने का दावा करती है लेकन विपक्ष भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार पर लगातार हमले कर रही है. इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला का कहना है कि एनसीआरबी के ताजे आंकड़ों ने सरकार के सुशासन के दावों की पोल खोल दी है. नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का कहना है कि प्रदेश में लगातार भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है. युवाओं को रोजगार देने के लिए बनाया गया कौशल रोजगार निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. आप नेता सुशील गुप्ता का कहना है कि इस सरकार में पैसे खर्च किये बिना सरकारी कार्यालयों में फाइलें आगे नहीं बढ़ती है.

ये भी पढ़ें: चरखी दादरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद रहे लाभार्थी, पीएम नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली किया सम्बोधित

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नेशनल कांफ्रेंस ऑन डिसेबिलिटी का किया शुभारंभ, विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए जेपी नड्डा

Last Updated : Dec 9, 2023, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.