ETV Bharat / state

करनाल आईटीआई कांड: INSO करेगी सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन - karnal news

11 तारीख को करनाल के आईटीआई चौक पर हुआ कांड अब तूल पकड़ता जा रहा है. जेजेपी की छात्र विंग इनसो ने सोमवार को पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है.

प्रतिकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 7:58 AM IST

Updated : Apr 15, 2019, 8:40 AM IST

चंडीगढ़: करनाल में रोडवेज बस के नीचे आने से आईटीआई छात्र की मौत और उसके बाद छात्रों और पुलिस में हिंसक झड़प का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. घटना के विरोध में जेजेपी की छात्र इकाई इनसो ने आज पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने का फैसला लिया है.

इनसो आज प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला फूंकेगी.

छात्र संगठन के सदस्य पंचकूला के सेक्टर 1 के सरकारी कॉलेज में धरना-प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त के कार्यालय जाकर प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे. चंडीगढ़ के रोड गार्डन में भी इनसो सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज करवाएगी.

बीते गुरुवार को करनाल में रोडवेज बस के नीचे आने से आईटीआई कॉलेज के एक छात्र की मौत हो गई थी. जिसके बाद शुक्रवार को कॉलेज के छात्रों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और रोडवेज बस ड्राइवर पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया. इस दौरान छात्रों और पुलिस प्रशासन के बीच हिंसक झड़प हो गई. जिसमें पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए छात्रों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस गोले भी छोड़े. साथ ही कुछ छात्रों को गिरफ्तार भी कर लिया.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मामले में जहां जांच के आदेश दिए हैं. वहीं मामले में सियासत भी जोरों पर है.

बता दें कि इससे पहले रविवार को पानीपत में आम आदमी पार्टी ने भी प्रेस वार्ता कर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर सवाल खड़े किए थे. साथ ही आप के प्रदेश के संगठन मंत्री ने तो मुख्यमंत्री की तुलना जनरल डायर और औरंगजेब से कर दी थी.

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी घटना के बाद दुख जताया था और सरकार से गिरफ्तार छात्रों को तुरंत छोड़ने और शांति बहाली की भी मांग की थी.

चंडीगढ़: करनाल में रोडवेज बस के नीचे आने से आईटीआई छात्र की मौत और उसके बाद छात्रों और पुलिस में हिंसक झड़प का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. घटना के विरोध में जेजेपी की छात्र इकाई इनसो ने आज पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने का फैसला लिया है.

इनसो आज प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला फूंकेगी.

छात्र संगठन के सदस्य पंचकूला के सेक्टर 1 के सरकारी कॉलेज में धरना-प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त के कार्यालय जाकर प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे. चंडीगढ़ के रोड गार्डन में भी इनसो सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज करवाएगी.

बीते गुरुवार को करनाल में रोडवेज बस के नीचे आने से आईटीआई कॉलेज के एक छात्र की मौत हो गई थी. जिसके बाद शुक्रवार को कॉलेज के छात्रों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और रोडवेज बस ड्राइवर पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया. इस दौरान छात्रों और पुलिस प्रशासन के बीच हिंसक झड़प हो गई. जिसमें पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए छात्रों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस गोले भी छोड़े. साथ ही कुछ छात्रों को गिरफ्तार भी कर लिया.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मामले में जहां जांच के आदेश दिए हैं. वहीं मामले में सियासत भी जोरों पर है.

बता दें कि इससे पहले रविवार को पानीपत में आम आदमी पार्टी ने भी प्रेस वार्ता कर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर सवाल खड़े किए थे. साथ ही आप के प्रदेश के संगठन मंत्री ने तो मुख्यमंत्री की तुलना जनरल डायर और औरंगजेब से कर दी थी.

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी घटना के बाद दुख जताया था और सरकार से गिरफ्तार छात्रों को तुरंत छोड़ने और शांति बहाली की भी मांग की थी.

Mojo पर ये दो खबरें पेंडिंग हैं. सुबह आकर प्रायोरिटी पर इन दोनों खबरों को लगा लें.


Panipat nhi hadsa ..
1404_ROHTAK ARVIND SHARMA-..

Last Updated : Apr 15, 2019, 8:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.