चंडीगढ़: हरियाणा में एक बार फिर से चुनावी माहौल आ गया है. ऐलनाबाद उपचुनाव (ellenabad by election) की तारीख घोषित कर दी गई है. ऐलनाबाद उपचुनाव 30 अक्टूबर को होंगे. जबकि वोटों की गिनती 2 नवंबर को की जाएगी. ऐलनाबाद सीट पर चुनाव की तारीख का एलान होते ही सभी पार्टियां भी रणनीति बनाने में जुट गई हैं. अब इनेलो ने ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर आज सिरसा में एक अहम बैठक (sirsa inld meeting) बुलाई है.
इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने चंडीगढ़ से बयान जारी कर कहा कि 30 अक्टूबर को होने वाले ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल की राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक रविवार 3 अक्टूबर को सुबह दस बजे डबवाली रोड स्थित इनेलो के कार्यालय पर होगी. इस बैठक में पार्टी के सभी जिला प्रधान, हलका प्रधान, इनेलो के सभी प्रकोष्ठों के जिला संयोजक, राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी के तमाम पदाधिकारी व सदस्यों के अलावा सभी पूर्व विधायक भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें- इनेलो की खुल चुकी है पोल, ऐलनाबाद की जनता इस बार देगी बीजेपी-जेजेपी का साथ- आदित्य चौटाला
इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी की इस महत्वपूर्ण बैठक को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला व पार्टी के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला संबोधित करेंगे. इस दौरान पार्टी की ओर से बीती 25 सितम्बर को जींद में देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल की 108वीं जयंती पर हुई सम्मान दिवस रैली में उमड़ी प्रदेशवासियों की भीड़ का आभार जताया जाएगा. वहीं ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर इनेलो सुप्रीमो पार्टी के राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ विचार विमर्श कर उनको आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे.