चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है. प्रदेश में नामांकन करने की आखिरी तारीख 26 अप्रैल है और 12 मई को जनता अपने मत का प्रयोग करेगी. प्रदेश की मुख्य राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में आईएनएलडी भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा आज कर सकती है.
रविवार को इनेलो नेता अभय चौटाला चरखी दादरी के दौरे पर थे. उन्होंने कहा था कि इनेलो उम्मीदवारों का पैनल तैयार हो चुका है. सिर्फ ओपी चौटाला की मुहर लगना बाकि है. जैसे ही ओपी चौटाला पैनल पर मुहर लगा देंगे. हम प्रत्याशियों की घोषणा कर देंगे.
आपको बता दें कि प्रदेश में बीजेपी ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. वहीं कांग्रेस ने भी अपने 6 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है.