ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: इनेलो आज कर सकती है प्रत्याशियों की घोषणा - abhay chautala

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर इनेलो सोमवार को अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है.

अभय चौटाला, नेता, इनेलो
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 10:31 AM IST

Updated : Apr 15, 2019, 10:39 AM IST

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है. प्रदेश में नामांकन करने की आखिरी तारीख 26 अप्रैल है और 12 मई को जनता अपने मत का प्रयोग करेगी. प्रदेश की मुख्य राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में आईएनएलडी भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा आज कर सकती है.

रविवार को इनेलो नेता अभय चौटाला चरखी दादरी के दौरे पर थे. उन्होंने कहा था कि इनेलो उम्मीदवारों का पैनल तैयार हो चुका है. सिर्फ ओपी चौटाला की मुहर लगना बाकि है. जैसे ही ओपी चौटाला पैनल पर मुहर लगा देंगे. हम प्रत्याशियों की घोषणा कर देंगे.

आपको बता दें कि प्रदेश में बीजेपी ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. वहीं कांग्रेस ने भी अपने 6 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है.

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है. प्रदेश में नामांकन करने की आखिरी तारीख 26 अप्रैल है और 12 मई को जनता अपने मत का प्रयोग करेगी. प्रदेश की मुख्य राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में आईएनएलडी भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा आज कर सकती है.

रविवार को इनेलो नेता अभय चौटाला चरखी दादरी के दौरे पर थे. उन्होंने कहा था कि इनेलो उम्मीदवारों का पैनल तैयार हो चुका है. सिर्फ ओपी चौटाला की मुहर लगना बाकि है. जैसे ही ओपी चौटाला पैनल पर मुहर लगा देंगे. हम प्रत्याशियों की घोषणा कर देंगे.

आपको बता दें कि प्रदेश में बीजेपी ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. वहीं कांग्रेस ने भी अपने 6 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है.

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/208607c5e67ca43b8b34dd7296d3a8ce20190414165636/0666ac5e4743f67a913aa42c7a919b4c20190414165636/1dbf64
6 files 
ROHTAK-BJP CANDIDATE WELCOME-05 BYTE ARVIND SHARMA CANDIDATE BJP.mp4 
ROHTAK-BJP CANDIDATE WELCOME-01.mp4 
ROHTAK-BJP CANDIDATE WELCOME-06 BYTE ARVIND SHARMA CANDIDATE BJP.mp4 
ROHTAK-BJP CANDIDATE WELCOME-02.mp4 
ROHTAK-BJP CANDIDATE WELCOME-03.mp4 
ROHTAK-BJP CANDIDATE WELCOME-04 BYTE ARVIND SHARMA CANDIDATE BJP.mp4

 देश की सुरक्षा, विकास व राष्ट्रवाद रहेगा मुख्य मुद्दा, अन्य पार्टियों के मुकाबले भाजपा ने किया भरपूर विकास


रोहतक पहुंचे भाजपा प्रत्याशी, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, बोले, दस की दस सीटें जीतेगी भाजपा
रोहतक -भाजपा लोकसभा प्रत्याशी डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि चुनाव में उनका प्रमुख मुद्दा देश की सुरक्षा, विकास व राष्ट्रवाद रहेगा। उन्होंने कहा कि यह बात साबित हो चुकी है कि अन्य पार्टियों के मुकाबले भाजपा ने देश व प्रदेश में रिकार्ड तोड़ विकास कार्य किए है और जिसका फायदा आम जन को मिला है। उन्होंने कहा कि वह घमंड नहीं करते, लेकिन यह बात सच है कि मोदी की आंधी के सामने विपक्ष किसी तरह नहीं टिक पाएगा। भाजपा प्रत्याशी ने दावा किया कि रोहतक सहित दस की दस सीटों पर भाजपा भारी मतों से जीत दर्ज करेगी। टिकट मिलने के बाद पहली बार रविवार देर शाम रोहतक पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अरविंद शर्मा का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। सांपला टोल से लेकर प्रदेश पार्टी कार्यालय तक जगह जगह पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। डॉ. अम्बेडकर चौक पर पहुंचने पर भाजपा प्रत्याशी ने डॉ. अरविंद शर्मा ने   कहा कि वे पार्टी के कार्यकर्ता हैं और जो भी उन्हें आदेश मिला है, उसे पूरा करने के लिए रोहतक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का कोई संशय नहीं है कि भाजपा इस सीट पर आसानी से जीत दर्ज करेगी। अरविंद शर्मा ने कहा कि मोदी की आंधी के सामने विपक्ष कही नहीं टिकेगा। रोहतक सीट सबसे पहले भाजपा के खाते में आएगी। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में मोदी की आंधी चली हुई है। यह तो सबसे सामने आ चुका है कि चुनाव से पहले हुए विपक्षी गठबंधन मोदी के सामने नहीं टिक पाए। उन्होंने कहा कि न तो विपक्ष के पास कोई मुद्दा है और न ही कोई नीति। भाजपा ने पौने पांच साल के कार्यकाल के दौरान एक नया हरियाणा बनाने का काम किया है, जिसे कामयाबी भी मिली है। 

बाईट - डॉ अरविंद शर्मा ,रोहतक लोकसभा बी जे पी उमीदवार
Last Updated : Apr 15, 2019, 10:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.