चंडीगढ़: इनेलो नेता अभय चौटाला पर एक महिला पत्रकार के साथ इंटरव्यू के दौरान बदतमीजी करने का आरोप लगा है. ये आरोप खुद महिला पत्रकार ने लगाया है. महिला पत्रकार ने इसको लेकर एक लेख भी लिखा है. जिसमें वो अभय चौटाला पर कई गंभीर आरोप लगा रही हैं. वहीं अब ये मामला हरियाणा में तूल पकड़ता जा रहा है. खुद अभय चौटाला ने इसपर प्रतिक्रिया दी है.
'अखबार को भेजेंगे लीगल नोटिस'
अभय चौटाला का कहना है कि अखबार की एक महिला पत्रकार ने उनसे मिलने का समय लिया था और उनसे बात करने के बाद चली गई थी. अभय चौटाला ने कहा कि उन्हें पता लगा है कि अखबार में उनको लेकर ऐसी बातें लिखी गई है जिससे राजनीतिक तौर पर नुकसान झेलना पड़ सकता है.
अभय चौटाला ने कहा कि अगर इसमें ऐसा कुछ भी होगा तो लीगल नोटिस अखबार को देंगे. अभय चौटाला ने कहा कि लीगल नोटिस देने के बाद अगर उनकी तरफ से माफी नहीं मांगी जाती है तो कोर्ट जाएंगे और नोटिस देंगे. बहरहाल, अभय चौटाला ने महिला पत्रकार के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.
ये भी पढे़ं- कालका और ऐलनाबाद दोनों जगह से लड़ेंगे चुनाव : अभय चौटाला