चंडीगढ़: सत्ता की चाबी पाने के लिए इन दिनों हरियाणा में विपक्षी पार्टियों ने अपना पूरा जोर लगा दिया है. हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस हो या फिर इनेलो सभी के नेता सत्ता पक्ष को घेरने के लिए एक्टिव मोड में चल रहे हैं. वहीं, बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए किसी भी दल के साथ समझौता करने की बात करने वाली इंडियन नेशनल लोकदल के निशाने पर हरियाणा के पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा आ गए हैं.
दरअसल इनेलो के नेता लगातार बयान दे रहे थे कि बीजेपी-जेजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए वे किसी भी दल के साथ चलने को तैयार है, यानी कांग्रेस से भी उन्हें कोई परहेज नहीं. भले ही कांग्रेस के कार्यकाल में पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और अजय चौटाला को जेबीटी भर्ती मामले में जेल हुई थी, लेकिन नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उनके इस मंसूबे पर तब पानी फेर दिया जब उन्होंने बीते दिनों इनेलो के साथ कांग्रेस के गठबंधन की बात को हाइपोथेटिकल (काल्पनिक) बता दिया था.
इंडियन नेशनल लोकदल नेता अभय चौटाला का भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज: हालांकि भूपेंद्र हुड्डा जो बात कई बार कह चुके हैं कि कांग्रेस अपने दम पर चुनाव मैदान में उतरेगी. ऐसे में अब इंडियन नेशनल लोकदल उठा के इन तेवरों को देखते हुए उन पर हमलावर हो गई है. अभय चौटाला कहते हैं कि, 'लोग कांग्रेस से भी दुखी हैं और उसका सबसे बड़ा कारण भूपेंद्र सिंह हुड्डा हैं, क्योंकि वह आज भी बीजेपी के हाथों में खेल रहे हैं. बीजेपी जैसे उन्हें संदेश देती है वह उसको आगे लेकर चलते हैं.'
वे कहते हैं कि बड़ी हैरानी की बात है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहते हैं कि हमारा किसी के साथ समझौता नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि 'अगर भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुझे मिलते हैं तो मैं तो पूछूंगा कि कांग्रेस पार्टी का फैसला क्या आप करते हैं. क्या कांग्रेस पार्टी दो तरह की है. हरियाणा की अलग और केंद्र की अलग. राहुल गांधी तो क्यों कहते हैं कि हम सबको साथ लेकर चलेंगे. हमने तो पहले दिन ही अपना स्टैंड क्लियर कर लिया था और आज भी कर रहा हूं कि हम खुद किसी के पास चलकर नहीं जाएंगे कि आप हमारे साथ समझौता करो.'
अभय चौटाला ने कहा कि, 'अगर कोई हमारे पास चलकर आएगा और ऊपर के लेबल पर जब बात होगी तो हम यह देखेंगे कि हमारे प्रदेश के लिए यह कितनी हित की बात है. कहीं ऐसा ना हो कोई अपने स्वार्थ के लिए हम से समझौता करके प्रदेश कल को प्रदेश का नुकसान करे, हम उसको भी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे. हुड्डा साहब ऐसे बयान भाजपा के डंडे के डर से देते हैं.'
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का भूपेंद्र हुड्डा पर आरोप: वहीं, हुड्डा पर सिर्फ अभय चौटाला ही वार नहीं कर रहे हैं, बल्कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला भी उन्हें निशाने पर ले रहे हैं. वे कहते हैं कि, 'जिन लोगों ने मुझे जेल में डाला, जो यह कहते थे कि मैं जेल में मरूंगा. मैं तो उनकी आंखों के सामने जीवित हूं, लेकिन ऐसा कहने वाले लोग जेल के डर से आज सरकार के साथ जुड़े हुए हैं. कांग्रेस पार्टी कोई अलग से पार्टी नहीं है. बीजेपी के साथ गठबंधन किए हुए है. वह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ कई केस दर्ज है. यह डर रहे हैं कि जेल न चले जाएं. ओम प्रकाश चौटाला तो जेल में मरा नहीं, जिंदा है. भगवान ना करे उनको जेल हो, अगर जेल हो गई तो वह जिंदा नहीं बचेंगे. इसलिए जेल से डरे हुए वे सत्ता पक्ष के साथ जुड़े हैं. हम किसी के विरोधी नहीं हैं हम तो चाहते हैं कि देश के लोगों को एक अच्छा शासन मिले.'
ये भी पढ़ें: स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट की फीस को लेकर शिक्षा विभाग का यू टर्न, अब सर्टिफिकेट के लिए नहीं ली जाएगी फीस
ये भी पढ़ें: WFI Controversy Case : संयुक्त किसान मोर्चा ने पूतला फूंककर किया प्रदर्शन, बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग