ETV Bharat / state

विधायक सोमबीर सांगवान का बड़ा बयान, बीजेपी को तोड़ देना चाहिए गठबंधन, निर्दलीय विधायक सरकार के साथ - निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान

हरियाणा विधानसभा चुनाव अगले साल होने हैं, लेकिन प्रदेश में बयानबाजी का दौर अभी से चरम पर पहुंच गया है. हरियाणा की सियासत में इन दिनों गठबंधन को लेकर तीखी बयानबाजी हो रही है. निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने हरियाणा में बीजेपी जेजेपी गठबंधन पर बड़ा बयान दिया है.

independent mla sombir sangwan
independent mla sombir sangwan
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 2:29 PM IST

Updated : Jun 9, 2023, 3:13 PM IST

विधायक सोमबीर सांगवान का बड़ा बयान, बीजेपी को तोड़ देना चाहिए गठबंधन

चंडीगढ़: निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने हरियाणा में बीजेपी जेजेपी गठबंधन पर बड़ा बयान दिया है. सोमबीर सांगवान ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी जेजेपी गठबंधन की सरकार में मतभेद सामने आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को गठबंधन तोड़ देना चाहिए, क्योंकि सभी निर्दलीय विधायक सरकार के साथ हैं. अब बिना गठबंधन से बीजेपी को फायदा होगा. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में बीजेपी जेजेपी गठबंधन को लेकर दोनों की पार्टियों की तरफ से तल्ख बयानबाजी देखने को मिली है.

हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब भी भी कह चुके हैं कि जेजेपी ने बीजेपी को समर्थन देकर कोई एहसान नहीं किया है. अब बिप्लब देब निर्दलीय विधायकों के साथ बैठक कर मेलजोल बढ़ा रहे हैं. बता दें कि शुक्रवार को हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देव ने दिल्ली में हरियाणा के चार निर्दलीय विधायकों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में हरियाणा के निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर, राकेश दौलताबाद, रणधीर सिंह और सोमबीर सांगवान मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि बैठक में हरियाणा में बीजेपी जेजेपी गठबंधन को लेकर चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें- क्या हरियाणा में टूट जाएगा गठबंध? निर्दलीय विधायकों से नजदीकी बढ़ा रहे बिप्लब देब

वहीं हरियाणा लोकहित पार्टी यानी हलोपा के विधायक गोपाल कांडा ने भी हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब से दिल्ली में मुलाकात की. मुलाकात के बाद गोपाल कांडा ने कहा कि वो पूरी तरह से बीजेपी के साथ हैं. हरियाणा में बीजेपी की सरकार जेजेपी के समर्थन के बिना भी चल सकती है. सिसायी गलियारों में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी जेजेपी गठबंधन टूट सकता है. बीजेपी निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर हरियाणा में सरकार बना सकती है. क्योंकि बीजेपी के पास अभी 41 विधायक हैं. जेजेपी के बिना बीजेपी को प्रदेश में सरकार बनाने के लिए 4 निर्दलीय विधायकों का समर्थन चाहिए. जो फिलहाल उनके पास है.

विधायक सोमबीर सांगवान का बड़ा बयान, बीजेपी को तोड़ देना चाहिए गठबंधन

चंडीगढ़: निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने हरियाणा में बीजेपी जेजेपी गठबंधन पर बड़ा बयान दिया है. सोमबीर सांगवान ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी जेजेपी गठबंधन की सरकार में मतभेद सामने आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को गठबंधन तोड़ देना चाहिए, क्योंकि सभी निर्दलीय विधायक सरकार के साथ हैं. अब बिना गठबंधन से बीजेपी को फायदा होगा. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में बीजेपी जेजेपी गठबंधन को लेकर दोनों की पार्टियों की तरफ से तल्ख बयानबाजी देखने को मिली है.

हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब भी भी कह चुके हैं कि जेजेपी ने बीजेपी को समर्थन देकर कोई एहसान नहीं किया है. अब बिप्लब देब निर्दलीय विधायकों के साथ बैठक कर मेलजोल बढ़ा रहे हैं. बता दें कि शुक्रवार को हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देव ने दिल्ली में हरियाणा के चार निर्दलीय विधायकों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में हरियाणा के निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर, राकेश दौलताबाद, रणधीर सिंह और सोमबीर सांगवान मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि बैठक में हरियाणा में बीजेपी जेजेपी गठबंधन को लेकर चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें- क्या हरियाणा में टूट जाएगा गठबंध? निर्दलीय विधायकों से नजदीकी बढ़ा रहे बिप्लब देब

वहीं हरियाणा लोकहित पार्टी यानी हलोपा के विधायक गोपाल कांडा ने भी हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब से दिल्ली में मुलाकात की. मुलाकात के बाद गोपाल कांडा ने कहा कि वो पूरी तरह से बीजेपी के साथ हैं. हरियाणा में बीजेपी की सरकार जेजेपी के समर्थन के बिना भी चल सकती है. सिसायी गलियारों में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी जेजेपी गठबंधन टूट सकता है. बीजेपी निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर हरियाणा में सरकार बना सकती है. क्योंकि बीजेपी के पास अभी 41 विधायक हैं. जेजेपी के बिना बीजेपी को प्रदेश में सरकार बनाने के लिए 4 निर्दलीय विधायकों का समर्थन चाहिए. जो फिलहाल उनके पास है.

Last Updated : Jun 9, 2023, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.