ETV Bharat / state

चंडीगढ़: एसएचओ पर पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप, होगी जांच - Indecency case journalist Davinder pa

चंडीगढ़ में वरिष्ठ पत्रकार दविंदर पाल से हुए अभद्र मामले की अब जांच होगी. इस जांच की जिम्मेदारी चंडीगढ़ डीआईजी ओमबीर सिंह बिश्नोई को दी गई है. शनिवार को ऑफिस जाते समय एसएचओ ने थाने में ले जाकर बदतमीजी की थी.

Indecency case with senior journalist Davinder Pal in chandigarh update
Indecency case with senior journalist Davinder Pal in chandigarh update
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 9:11 PM IST

चंडीगढ़: शनिवार को वरिष्ठ पत्रकार दविंदर पाल से हुए अभद्र मामले की अब जांच होगी. इस मामलें को संजीदगी से लेते हुए पुलिस विभाग की ओर से इंक्वायरी खोल दी गई है. इस पूरे प्रकरण की जांच चंडीगढ़ डीआईजी ओमबीर सिंह बिश्नोई करेंगे.

आपको बता दें कि शनिवार को वरिष्ठ पत्नकार दविंदर पाल रोजाना की तरह पैदल सेक्टर-27 अपने घर से ऑफिस की तरफ निकले थे. इस दौरान उद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी द्वारा उन्हें रोक दिया गया. उन्होंने पुलिसकर्मी को संबंधित दस्तावेज दिखाए थे, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिसकर्मियों ने उनकी एक नही सूनी. उन्हें जबरन अपनी गाड़ी में बैठा कर थाने ले जाया गया.

ये भी जानें-करनाल: गेहूं खरीद के लिए ऑनलाइन पोर्टल से किसानों को नहीं मिल रही कोई भी जानकारी

वहां ले जाकर एसएचओ द्वारा उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर उनके साथ गलत व्यवहार किया गया था, लेकिन कुछ समय बाद उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था. इससे निराश पत्रकार चंडीगढ़ के डीजीपी से मुलाकात की थी, जिसके बाद मामलें की जांच के आदेश दिए गए हैं. इस जांच की जिम्मेदारी ओमबीर सिंह बिश्नोई को दिया गया है.

वहीं चंडीगढ़ प्रैस क्लब और चंडीगढ़ पंजाब यूनियन ऑफ जर्निलस्ट (सीपीयुजे ) ने भी वरिष्ठ पत्रकार दविंदर पाल के साथ हुई इस गलत हरकत की निंदा की है.

चंडीगढ़: शनिवार को वरिष्ठ पत्रकार दविंदर पाल से हुए अभद्र मामले की अब जांच होगी. इस मामलें को संजीदगी से लेते हुए पुलिस विभाग की ओर से इंक्वायरी खोल दी गई है. इस पूरे प्रकरण की जांच चंडीगढ़ डीआईजी ओमबीर सिंह बिश्नोई करेंगे.

आपको बता दें कि शनिवार को वरिष्ठ पत्नकार दविंदर पाल रोजाना की तरह पैदल सेक्टर-27 अपने घर से ऑफिस की तरफ निकले थे. इस दौरान उद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी द्वारा उन्हें रोक दिया गया. उन्होंने पुलिसकर्मी को संबंधित दस्तावेज दिखाए थे, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिसकर्मियों ने उनकी एक नही सूनी. उन्हें जबरन अपनी गाड़ी में बैठा कर थाने ले जाया गया.

ये भी जानें-करनाल: गेहूं खरीद के लिए ऑनलाइन पोर्टल से किसानों को नहीं मिल रही कोई भी जानकारी

वहां ले जाकर एसएचओ द्वारा उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर उनके साथ गलत व्यवहार किया गया था, लेकिन कुछ समय बाद उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था. इससे निराश पत्रकार चंडीगढ़ के डीजीपी से मुलाकात की थी, जिसके बाद मामलें की जांच के आदेश दिए गए हैं. इस जांच की जिम्मेदारी ओमबीर सिंह बिश्नोई को दिया गया है.

वहीं चंडीगढ़ प्रैस क्लब और चंडीगढ़ पंजाब यूनियन ऑफ जर्निलस्ट (सीपीयुजे ) ने भी वरिष्ठ पत्रकार दविंदर पाल के साथ हुई इस गलत हरकत की निंदा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.