ETV Bharat / state

हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों की अहम बैठक आज, चंडीगढ़ संबंधी कई मुद्दों पर चर्चा संभव

चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज अहम बैठक करने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में चंडीगढ़ के अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की जा सकती है.

meeting of the Chief Minister of Punjab and Haryana on 16 March
16 मार्च को हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों की अहम बैठक
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 10:06 PM IST

Updated : Mar 16, 2023, 8:35 AM IST

चंडीगढ़: पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित आज अहम बैठक करने जा रहे हैं. यह बैठक चंडीगढ़ के सचिवालय सेक्टर 9 में होनी है. बैठक में खास बात यह है कि इसमें पंजाब और हरियाणा दोनों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. इसके साथ ही दोनों राज्यों के मुख्य सचिव भी बैठक में शिरकत करेंगे. पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक के साथ दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री यानी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ-साथ दोनों राज्यों के अधिकारी भी इस बैठक में शामिल हो रहे हैं.

इस बैठक को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए हुए हैं. जानकारी के मुताबिक दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ प्रशासन की जो बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी. जो दोपहर 1 बजे तक चलेगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में दोनों राज्यों के साथ चंडीगढ़ से संबंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हो सकती है. बता दें कि चंडीगढ़ पंजाब और हरियाणा दोनों की राजधानी है.

meeting of the Chief Minister of Punjab and Haryana on 16 March
16 मार्च को हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों की अहम बैठक

ऐसे में चंडीगढ़ प्रशासन के साथ होने वाली इस बैठक में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री और अधिकारियों के शामिल होंगे यह माना जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में दोनों राज्यों के साथ चंडीगढ़ से संबंधित मुद्दों को लेकर प्रशासक बातचीत कर सकते हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में दोनों राज्यों के साथ लंबित मामलों को लेकर चर्चा हो सकती है. बात चाहे फिर दोनों राज्यों के अधिकारियों से संबंधित हो या फिर हरियाणा द्वारा उठाई जा रही अलग विधानसभा की मांग हो. ऐसे दोनों राज्यों के चंडीगढ़ से जुड़े सभी मसलों पर भी चर्चा हो सकती है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी-जेजेपी को छोड़कर इन नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन

चंडीगढ़: पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित आज अहम बैठक करने जा रहे हैं. यह बैठक चंडीगढ़ के सचिवालय सेक्टर 9 में होनी है. बैठक में खास बात यह है कि इसमें पंजाब और हरियाणा दोनों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. इसके साथ ही दोनों राज्यों के मुख्य सचिव भी बैठक में शिरकत करेंगे. पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक के साथ दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री यानी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ-साथ दोनों राज्यों के अधिकारी भी इस बैठक में शामिल हो रहे हैं.

इस बैठक को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए हुए हैं. जानकारी के मुताबिक दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ प्रशासन की जो बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी. जो दोपहर 1 बजे तक चलेगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में दोनों राज्यों के साथ चंडीगढ़ से संबंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हो सकती है. बता दें कि चंडीगढ़ पंजाब और हरियाणा दोनों की राजधानी है.

meeting of the Chief Minister of Punjab and Haryana on 16 March
16 मार्च को हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों की अहम बैठक

ऐसे में चंडीगढ़ प्रशासन के साथ होने वाली इस बैठक में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री और अधिकारियों के शामिल होंगे यह माना जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में दोनों राज्यों के साथ चंडीगढ़ से संबंधित मुद्दों को लेकर प्रशासक बातचीत कर सकते हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में दोनों राज्यों के साथ लंबित मामलों को लेकर चर्चा हो सकती है. बात चाहे फिर दोनों राज्यों के अधिकारियों से संबंधित हो या फिर हरियाणा द्वारा उठाई जा रही अलग विधानसभा की मांग हो. ऐसे दोनों राज्यों के चंडीगढ़ से जुड़े सभी मसलों पर भी चर्चा हो सकती है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी-जेजेपी को छोड़कर इन नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन

Last Updated : Mar 16, 2023, 8:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.