चंडीगढ़: उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किसान आंदोलन को लेकर कहा है कि आज तक कोई भी आंदोलन बिना बातचीत के लिए खत्म नहीं हुआ है. इसलिए किसानों को बातचीत के लिए आगे आना चाहिए. दुष्यंत ने कहा जब तक किसानों को हम एमएसपी दे पाएंगे तब तक कुर्सी पर बैठे हैं. अगर एमएसपी बंद हो जाएगा तो मैं कुर्सी भी छोड़ दूंगा.
जननायक जनता पार्टी पर हरियाणा सरकार से समर्थन वापस लेने के दाबाव के सवाल पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल हम बड़ी स्टेबिलिटी के साथ सरकार चला रहे हैं. दुष्यंत ने कहा कि समर्थन वापस लेने का उनके ऊपर कोई दबाव नहीं है.
दुष्यंत ने कहा कि अगर ये प्रदेश से जुड़ा मामला होता तो शायद हमपर दबाव होता. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश या किसानों पर आंच आएगी तो राज्यपाल को जाकर वो इस्तीफा दे देंगे. डिप्टी सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से बातचीत को लेकर किसानों को प्रस्ताव दिया गया है. ऐसे में जो 40 संगठन हैं उन्हें आगे आना चाहिए. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में इस पर चर्चा होगी और कोई हल निकलेगा.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनके जीवनकाल में अब तक का सबसे बड़ा आंदोलन अन्ना हजारे का था, जिसमें लगातार बातचीत होती रही. दुष्यंत ने कहा जब तक सुधार को लेकर भी बातचीत नहीं करेंगे तब तक हल नहीं निकल पाएगा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वो हमेशा मानते हैं कि इन कानूनों में अमेंडमेंट होनी चाहिए. इन संशोधनों को लेकर केंद्र को पत्र भी लिखा गया था. केंद्र सरकार अब सभी संशोधनों को अपनाने के लिए तैयार भी है.