चंडीगढ़: एचआरडी मंत्रालय ने घोषणा की है कि देश भर में अब 10वीं की बची हुई परीक्षाएं नहीं आयोजित होंगी. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. नोटिस में यह बताया गया है कि देश भर में अब कक्षा दसवीं की बची हुई परीक्षाएं नहीं होंगी.
बता दें कि कोरोना के कारण देश भर में 10वीं और 12वीं की कुछ परीक्षाएं बची हुई हैं. हालांकि उत्तरी दिल्ली के बच्चों के लिए यह आदेश नहीं है. हालांकि मंत्रालय ने इस ट्वीट में यह बताया है कि दिल्ली के उत्तर पूर्व जिले में कैंसिल हुई परीक्षाएं होंगी. इसके लिए अभी तारीख फाइनल नहीं की गई हैं.
मंत्रालय ने यह भी बताया है कि दसवीं के बच्चे जो परीक्षाएं देंगे उन्हें 10 दिन पहले ही परीक्षा के बारे में बता दिया जाएगा. उन्हें परीक्षा की तैयारी के लिए पूरा समय मिलेगा. हालांकि औपचारिक रूप से परीक्षा लेने की वजह नहीं बताई गई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में हुई हिंसा के कारण यहां छात्र एक भी परीक्षा नहीं पाए थे.
ये भी पढ़ेंः चंडीगढ़ः घर वापसी के लिए दर-दर भटक रहे यूपी और बिहार के मजदूर