चंडीगढ़ : क्या आपकी हाइट छोटी है और आपकी आर्थिक सेहत भी अच्छी नहीं है तो बिलकुल टेंशन मत लीजिए क्योंकि हरियाणा सरकार बौनों के लिए भत्ता दे रही है जिससे आप पूरी तरह से मालामाल हो जाएंगे.
क्या है बौना भत्ता योजना : हरियाणा सरकार के तहत बौने लोगों को हर महीने 2750 रुपए का भत्ता देती है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार ने हाइट को लेकर मानदंड बनाया है जिसकी शर्तें आपको पूरी करनी होंगी.
योजना के लिए पात्रता : पुरुषों की बात करें तो उनका कद 3 फीट 8 इंच या इससे कम रहना चाहिए, वहीं महिलाओं का कद 3 फीट 3 इंच या इससे कम रहनी चाहिए, तभी इस योजना का आप लाभ उठा पाएंगे. इसके अलावा भत्ते के लिए आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज : बौना भत्ता योजना के लिए अप्लाई करने वाले के लिए हरियाणा का स्थायी निवासी होना जरूरी है. साथ ही आपके पास आधार कार्ड के अलावा बैंक अकाउंट या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट होना जरूरी है. अप्लाई करने के दौरान आपको कलर फोटो के साथ अपना मोबाइल नंबर और सिविल सर्जन से बौना होने के बारे में सर्टिफिकेट भी देना होगा.
योजना के लिए अप्लाई कैसे करें : आप ई- दिशा केंद्र या अटल सेवा केंद्र में जाकर इसके लिए एप्लाई कर सकते है. योजना के लिए आप फॉर्म सीधे हरियाणा सरकार की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं - https://socialjusticehry.gov.in/hi/ फार्म/
कब से लागू हुई योजना : हरियाणा राज्य में रहने वाले लोगों के लिए बौना भत्ता स्कीम जून 2006 से लागू की गई. हरियाणा सरकार समय-समय पर इस पेंशन में बढ़ोतरी भी करती रहती है. शुरुआत में 300 रुपए हर महीने के हिसाब से भत्ता दिया जाता था. साल 2015 में भत्ते की दर को बढ़ाकर 1200 रुपए प्रति माह कर दिया गया. वहीं जनवरी 2016 में भत्ता बढ़ाकर 1400 रुपए जबकि नवंबर 2016 में इस दोबारा बढ़ाकर 1600 रुपए कर दिया गया. साल 2000 में इसे फिर बढ़ाया गया और 2000 रुपए किया गया. वहीं साल 2020 में 2250, अप्रैल 2021 में 2500 रुपए किया गया. वहीं अप्रैल 2023 में इसे बढ़ाकर 2750 रुपए कर दिया गया. जो भी शख्स बौनेपन का शिकार है, उनके लिए ये योजना काफी फायदेमंद है.