चंडीगढ़: शराब घोटाले में एसईटी की रिपोर्ट पर सियासी पारा सातवें आसमान पर है. एक तरफ विपक्ष इस मामले को लेकर सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा, तो दूसरी तरफ ऐसी भी खबरें सामने आई कि गृहमंत्री अनिल विज और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बीच कुछ ठीक नहीं. गृह मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साफ किया उनके और दुष्यंत चौटाला के बीच कोई मतभेद या मनभेद नहीं है.
दरअसल आबकारी विभाग डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पास है. ये शराब घोटाला भी उनके ही विभाग में हुआ है. एसईटी ने इस मामले में आबकारी विभाग के कई अधिकारियों को दोषी माना है. जिसके बाद गृह मंत्री अनिल विज ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कहीं. वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को ये कहकर क्लीन चिट दे दी. वो इस एसईटी की रिपोर्ट को नहीं मानते.
इस दौरान खबरें सामने आई कि अनिल विज और दुष्यंत चौटाला के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा. इन्हीं खबरों का खंडन करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि उनका दुष्यंत चौटाला के साथ कोई मतभेद नहीं है. वो दोनों अच्छे मित्र हैं. अनिल विज ने कहा कि मैंने दुष्यंत चौटाला को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है. मैंने सिर्फ वहीं कहा जो एसईटी की रिपोर्ट में था.
अनिल विज ने कहा कि एसआईटी की रिपोर्ट को उन्होंने कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के चीफ सेक्रेटरी को भेज दिया है. इस दौरान अनिल विज ने एसईटी की रिपोर्ट को लेकर विपक्ष पर भी निशाना साधा. अनिल विज ने कहा कि विपक्ष का काम विरोध करना होता है. वो काफी समय बाद बाहर निकले हैं. सारा वक्त तो वो एसी कमरों में ही बैठे रहते हैं.
ये भी पढ़ें- 26 अगस्त से शुरू होगा मानसून सत्र, पढ़िए हरियाणा कैबिनट के अन्य अहम फैसले
राजस्थान के सियासी संग्राम पर अनिल विज ने कहा कि सचिन पायलट का टूटना और फिर यू-टर्न लेना ये कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व का टूटा हुआ भरोसा दिखाता है. इस दौरान उन्होंने शायराना अंदाज में कांग्रेस पर तंज कसा और कहा- रहीमन धागा प्रेम का, मत खींचो चटकाए, टूटे तो जुड़े नहीं, जुड़े तो गांठ पड़ जाए.