चंडीगढ़: मनोहर लाल खट्टर लगातार हरियाणा के दूसरी बार मुख्यमंत्री बन गए हैं. साथ ही जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला हरियाणा की नई सरकार में उप मुख्यमंत्री बनाए गए हैं. उन्होंने भी मनोहर लाल के साथ शपथ ली है. इसी को लेकर ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह से खास बातचीत की.
'जेजेपी के साथ बनेगी स्थायी सरकार'
सांसद बृजेंद्र ने कहा कि बीजेपी का हरियाणा में बहुमत नहीं आ सका. इसी लिए समर्थन की जरूरत तो थी. उन्होंने कहा कि ये बेहतर है कि 10 विधायकों का ग्रुप है जिसके साथ बीजेपी का गठजोड़ हुआ है. क्योंकि अगर नंबर अच्छा हो तो स्थायी सरकार चलाना आसान हो जाता है.
ये भी पढ़ें- जानें सीएम मनोहर लाल और दुष्यंत चौटाला का कैसा रहा अब तक सफर...
'जेजेपी-बीजेपी की खींचतान तो समय बताएगा'
हरियाणा में बीजेपी ने जेजेपी के सहारे से सरकार बनाई है. बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं हासिल हुआ था. लेकिन साथ ही खबरें हैं कि बीजेपी में अंधरूनी कलह हो सकता है. इस पर बृजेंद्र सिंह ने कहा कि खींचतान तो समय बताएगा. उन्होंने कहा कि अभी तो सिर्फ मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने शपथ ली है.
उन्होंने कहा कि अब खींचतान जैसा कुछ भी होगा तो वो समय के गर्भ में हैं. दोनों दलों की विचारधाराओं के आपसी तालमेल पर बृजेंद्र सिंह ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आपसी तालमेल बैठेगा और इसी उम्मीद पर ये गठबंधन बना है.