चंडीगढ़: शनिवार को शहर के मौली जागरां थाना इलाके में एक तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. कार की रफ्तार इतनी तेज थी की वो अनियंत्रित होकर एक बिजली के खंभे से जा टकराई जिसके बाद वो खंभा उखड़ कर कार के उपर गिर गया. ये हादसा देखने वालों को एक बार को तो लगा कि कार सवार लोगों की मौत हो गई होगी लेकिन गनीमत रही कि कार चालक बाल-बाल बच गया.
ये भी पढ़ें: भीषण हादसा: टायर फटने से अनियंत्रित होकर जीप में जा घुसा ट्रक, महिला-बच्चों समेत 4 की मौत
बतादें कि, हादसा शहर के मौली जागरां थाना एरिया के अंतर्गत हुआ. यहां शनिवार सुबह CH 01 CB 7259 नंबर की एक सफेद कलर की कार तेज रफ्तार में आती दिखी. तेज स्पीड में ये कार इस इस प्रकार से अनियंत्रित हुई कि वो सड़क पर लगे खंभे में जा घुसी.
ये भी पढ़ें: हिट एंड रन: फर्राटा भरती कार ने 23 वर्षीय युवक को कुचला, इलाज के दौरान मौत
खंबे से कार की टक्कर होने के बाद जोर की आवाज आई जहां लोग डर गए और जब देखा कि क्या हुआ तो कार खंबे के नीचे दबी हुई थी. आसपास के लोग तुरंत कार की तरफ भागे और कार चालक को बाहर निकाल मामले की सूचना पुलिस को दी.