चंडीगढ़: बुधवार को हरियाणा सरकार की हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की. बैठक में पुलिस विभाग से संबंधित 94 करोड़ रुपये और फायर ब्रिगेट के लिए करीब 185 करोड़ रुपये की खरीद मंजूर की गई. ये दोनों विभाग हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के पास हैं.
बैठक के बाद अनिल विज ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि आज हायर परचेज कमेटी में हरियाणा के डायल 112 प्रोजेक्ट को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने 94 करोड़ रुपये की लागत से 630 वाहन खरीदने को मंजूरी दी है. हरियाणा के सभी पुलिस थानों में दो-दो वाहन भेजे जाएंगे. ताकि किसी भी समय कंट्रोल रूम पर फोन कॉल आने पर 15 मिनट में उन्हें सहायता मुहैया कराया जा सके.
उन्होंने बताया कि सरकार फायर ब्रिगेड विभाग में करीब 185 करोड़ रुपये की लागत से 250 अत्याधुनिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां खरीदने को मंजूरी दी है.
ये भी पढ़ें: 15 अक्टूबर से खुल सकेंगे सिनेमा हॉल, स्कूल खोलने पर राज्य करेंगे फैसला