चंडीगढ़: चंडीगढ़ में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. इसी बीच चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से केंद्र सरकार के निर्देशों पर ऑक्सीजन के लिए 24*7 ऑक्सीजन हेल्पलाइन सेवा जारी की गई है.
चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्पलाइन नंबर 0172-2752063 जारी किया गया है. इस नंबर पर कभी भी कॉल कर ऑक्सीजन मांगी जा सकती है. बता दें कि ये हेल्पलाइन सेक्टर 16 अस्पताल में शुरू की गई है, ताकि कोरोना मरीजों के घर-घर तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा सके.
ये भी पढ़िए: मंगलवार को चंडीगढ़ में मिले 780 नए कोरोना के मामले, 11 की हुई मौत
वहीं अगर बात करें चंडीगढ़ में कोरोना वायरस की तो मंगलवार को चंडीगढ़ में 780 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जबकि 11 मरीजों की मौत हो गई. जिससे मरने वाले मरीजों की संख्या 518 पहुंच गई है. इसके अलावा 542 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8142 तक पहुंच चुकी है.