चंडीगढ़ः दिल के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. हाल ही में चंडीगढ़ में एक ऐसे मरीज का सफल ऑपरेशन किया गया जिसकी उम्र 40 साल थी. डॉक्टर्स के मुताबिक उसकी दिल की धमनियां 80 प्रतिशत तक ब्लॉक हो चुकी थी, जिसके चलते उस मरीज का ऑपरेशन भी एक नई टेक्नीक से किया गया था.
हालांकि सफल ऑपरेशन के बाद भी सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि अब कम उम्र के लोगों में भी दिल की बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर रोहित परती ने बताया कि भारत दुनिया की डायबिटीज राजधानी है यहां पर लाखों लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं. इसके अलावा भारतीय लोगों का खान-पान भी ठीक से नहीं होता क्योंकि हर घर में चिकनाई युक्त भोजन किया जाता है. जिससे दिल की बीमारियां बड़ी तेजी से बढ़ रही हैं.
डॉक्टर के मुताबिक अब तो कम उम्र के लोगों में भी ये बीमारियां देखने को मिल रही हैं. उन्होंने बताया कि घरों में खाने के लिए सरसों के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि सरसों के तेल में सिचुरेटेड फैट की मात्रा कम होती है. इसके अलावा ओलिव ऑयल और सूरजमुखी के तेल को भी बदल-बदल कर इस्तेमाल करने से दिल की बीमारियों से बचा जा सकता है.