ETV Bharat / state

पानीपत के निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से स्वास्थ्य मंत्री का इनकार, अस्पताल के बाहर रो रहे थे परिजन - पानीपत अस्पताल ऑक्सीजन परेशानी

गृह मंत्री ने पानीपत के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की खबरों को निराधार बताया. विज ने कहा कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है. अस्पताल प्रबंधक ने बयान जारी कर ऑक्सीजन की कमी से इनकार कर दिया है.

anil vij on panipat hospital oxygen crises
पानीपत के निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से स्वास्थ्य मंत्री का इनकार
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 7:56 PM IST

Updated : Apr 27, 2021, 8:43 PM IST

चंडीगढ़: सोमवार के दिन जिला पानीपत के एक निजी अस्पताल ऑक्सीजन खत्म होने की खबर से पूरे प्रदेश में हलचल मच गई. अस्पताल में मौजूद मरीजों के परिजनों का तो रो-रोकर बुरा हाल था. मरीजों के परिजन बेबस और लाजारी से सरकार से गुहार लगाते रहे. ईटीवी भारत ने इस खबर पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से भी बात की. गृह मंत्री ने कहा कि किसी प्रकार से कोई ऑक्सीजन वहां खत्म नहीं हुई है, अस्पताल प्रशासन ने भी ऑक्सीजन होने की बात की है.

ये भी पढ़ें- कोरोना की नई लहर बच्चों के लिए है खतरनाक, डॉक्टर से जानिए कैसे करें बचाव

गृह मंत्री ने निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की खबरों को निराधार बताया. विज ने कहा कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है. अस्पताल प्रबंधक ने बयान जारी कर ऑक्सीजन की कमी से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में भ्रामक खबरें ना फैलाएं, जो भी ऐसी खबरें फैलाने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से स्वास्थ्य मंत्री का इनकार, देखिए वीडियो

क्या था मामला?

दरअसल सोमवार दोपहर को पानीपत के प्रेम अस्पताल में मरीजों के परिजनों को पता चला कि वहां ऑक्सीजन खत्म होने वाली है. ऐसे में परिजन परेशान होने लगे. महिलाएं सरकार से ऑक्सीजन मांग करने लगे, क्योंकि वेंटिलेटर पर इनके परिजन जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में नर्सिंग स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए आगे आया ये संस्थान, 64 नर्सों को ड्यूटी पर भेजा

वहीं जब ईटीवी ने अस्पताल प्रबंधन बात की तो कहा गया कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, लेकिन परिजनों का ये आरोप था कि अस्पताल के मैनेजमेंट ने ही उन्हें बोला था कि ऑक्सीजन की कमी है अपने मरीजों को ले जाओ. मीडिया ने ये बात अधिकारियों तक पहुंचाई तो आनन-फानन में ऑक्सीजन के बड़े ड्रम अस्पताल में भेजे गए.

चंडीगढ़: सोमवार के दिन जिला पानीपत के एक निजी अस्पताल ऑक्सीजन खत्म होने की खबर से पूरे प्रदेश में हलचल मच गई. अस्पताल में मौजूद मरीजों के परिजनों का तो रो-रोकर बुरा हाल था. मरीजों के परिजन बेबस और लाजारी से सरकार से गुहार लगाते रहे. ईटीवी भारत ने इस खबर पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से भी बात की. गृह मंत्री ने कहा कि किसी प्रकार से कोई ऑक्सीजन वहां खत्म नहीं हुई है, अस्पताल प्रशासन ने भी ऑक्सीजन होने की बात की है.

ये भी पढ़ें- कोरोना की नई लहर बच्चों के लिए है खतरनाक, डॉक्टर से जानिए कैसे करें बचाव

गृह मंत्री ने निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की खबरों को निराधार बताया. विज ने कहा कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है. अस्पताल प्रबंधक ने बयान जारी कर ऑक्सीजन की कमी से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में भ्रामक खबरें ना फैलाएं, जो भी ऐसी खबरें फैलाने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से स्वास्थ्य मंत्री का इनकार, देखिए वीडियो

क्या था मामला?

दरअसल सोमवार दोपहर को पानीपत के प्रेम अस्पताल में मरीजों के परिजनों को पता चला कि वहां ऑक्सीजन खत्म होने वाली है. ऐसे में परिजन परेशान होने लगे. महिलाएं सरकार से ऑक्सीजन मांग करने लगे, क्योंकि वेंटिलेटर पर इनके परिजन जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में नर्सिंग स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए आगे आया ये संस्थान, 64 नर्सों को ड्यूटी पर भेजा

वहीं जब ईटीवी ने अस्पताल प्रबंधन बात की तो कहा गया कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, लेकिन परिजनों का ये आरोप था कि अस्पताल के मैनेजमेंट ने ही उन्हें बोला था कि ऑक्सीजन की कमी है अपने मरीजों को ले जाओ. मीडिया ने ये बात अधिकारियों तक पहुंचाई तो आनन-फानन में ऑक्सीजन के बड़े ड्रम अस्पताल में भेजे गए.

Last Updated : Apr 27, 2021, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.