ETV Bharat / state

हरियाणा के इन दो जिलों को मिली नई कोविड-19 मॉलिक्यूलर लैब - रेवाड़ी मॉलिक्यूलर लैब

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सिरसा और रेवाड़ी जिलों में स्थापित की गई नई मॉलिक्यूलर लैब का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्घाटन किया. प्रदेश में अब कुल 23 ऐसी लैब स्थापित हो चुकी हैं.

Health Minister inaugurates new covid-19 lab in sirsa and rewari
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 10:45 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार को चंडीगढ़ से सिरसा और रेवाड़ी जिलों में स्थापित की गई नई कोविड-19 मॉलिक्यूलर लैब का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्घाटन किया. इनके साथ ही प्रदेश में ऐसी प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर 23 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि राज्य में अब 14 सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में ऐसी कोविड-19 लैब स्थापित की जा चुकी है. जबकि प्रदेश के 9 निजी अस्पतालों में ये सुविधा दी जा रही है. इसके साथ ही राज्य के सभी जिलों में इस प्रकार की लैब स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है.

मीडिया को लैब की जानकारी देते स्वास्थ्य मंत्री

उन्होंने कहा कि इन दिनों प्रयोगशालाओं के शुरू होने से राज्य में कोविड-19 टेस्ट की क्षमता बढ़ कर प्रतिदिन 20,000 से अधिक हो जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि शुरुआती दौर में उनके पास कोरोना टेस्टिंग की सुविधा नहीं थी. टेस्ट बाहर से करवाए जाते थे, लेकिन मात्र कुछ समय में ही राज्य के विभिन्न भागों में 23 लैब स्थापित की जा चुकी हैं.

ये भी पढ़ें:-सोमवार को फिर मिले 1 हजार से ज्यादा मरीज, 10 लोगों की हुई मौत

उन्होंने बताया कि बीते 6 महीने के दौरान सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर इंतजामों में विशेष बढ़ोत्तरी की है. इसके तहत मार्च में मात्र 30 लोगों की प्रतिदिन जांच की जाती थी, जो कि अप्रैल में बढ़कर 880, मई में 2930, जून में 4980, जुलाई में 11238 और अगस्त में 15291 लोगों के हर रोज टेस्ट किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार प्रतिदिन अधिक से अधिक लोगों की जांच करवाने की व्यवस्था कर रही है.

चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार को चंडीगढ़ से सिरसा और रेवाड़ी जिलों में स्थापित की गई नई कोविड-19 मॉलिक्यूलर लैब का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्घाटन किया. इनके साथ ही प्रदेश में ऐसी प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर 23 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि राज्य में अब 14 सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में ऐसी कोविड-19 लैब स्थापित की जा चुकी है. जबकि प्रदेश के 9 निजी अस्पतालों में ये सुविधा दी जा रही है. इसके साथ ही राज्य के सभी जिलों में इस प्रकार की लैब स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है.

मीडिया को लैब की जानकारी देते स्वास्थ्य मंत्री

उन्होंने कहा कि इन दिनों प्रयोगशालाओं के शुरू होने से राज्य में कोविड-19 टेस्ट की क्षमता बढ़ कर प्रतिदिन 20,000 से अधिक हो जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि शुरुआती दौर में उनके पास कोरोना टेस्टिंग की सुविधा नहीं थी. टेस्ट बाहर से करवाए जाते थे, लेकिन मात्र कुछ समय में ही राज्य के विभिन्न भागों में 23 लैब स्थापित की जा चुकी हैं.

ये भी पढ़ें:-सोमवार को फिर मिले 1 हजार से ज्यादा मरीज, 10 लोगों की हुई मौत

उन्होंने बताया कि बीते 6 महीने के दौरान सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर इंतजामों में विशेष बढ़ोत्तरी की है. इसके तहत मार्च में मात्र 30 लोगों की प्रतिदिन जांच की जाती थी, जो कि अप्रैल में बढ़कर 880, मई में 2930, जून में 4980, जुलाई में 11238 और अगस्त में 15291 लोगों के हर रोज टेस्ट किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार प्रतिदिन अधिक से अधिक लोगों की जांच करवाने की व्यवस्था कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.