चंडीगढ़: हरियाणा में खेल विभाग 31 स्पोर्ट्स एकेडमी चला रहा है. इसके साथ 3 खेलों के लिए स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी पंचकूला बनने जा रहा है. इनमें कोच और अन्य खेल संबंधी स्टाफ की के लिए खेल विभाग ने हेड कोच और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटिड के जरिए इनकी भर्ती होगी.
हरियाणा खेल विभाग विभिन्न खेलों के लिए हेड कोच की नियुक्ति करने जा रहा है. जिसके लिए विभाग की ओर से आवेदन भी आमंत्रित किए गए हैं. खेल विभाग हेड कोच के सभी पद हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के तहत ही भरेगा. इसके लिए अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिसकी अंतिम तिथि 21 अप्रैल 2023 है.
इन खेलों के लिए आवेदन: खेल विभाग जिन खेलों के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के तहत हेड कोच की भर्तियां कर रहा है, उन खेलों में हॉकी, टाई कमांडो, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, जूडो, जिम्नास्टिक्स, स्विमिंग, वेटलिफ्टिंग आदि के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. खेलों के अलावा अन्य क्षेत्र के माहिरों की भी जरूरत होती है. उनकी भी भर्तियां खेल विभाग कर रहा है. जिनमें स्पोर्ट्स साइकोथैरेपिस्ट, न्यूट्रीनिस्ट, स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग एक्सपर्ट आदि के आवेदन आमंत्रित भी किए गए हैं.
कैसे करें आवेदन: खेल विभाग की इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन होंगे. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटिड की वेबसाइट पर आवेदन भेज सकते हैं. खेल विभाग की तरफ से आवेदन करने का लिंक व पदों से जुड़ी अन्य जानकारी https://hkrnl.itiharyana.gov.in/ पर उपलब्ध करवाई गई है.