ETV Bharat / state

बिग बॉस में जब हरियाणवी शकीरा गोरी नागोरी और जाह्नवी कपूर में हो गई डांस कॉम्पटीशन,   देखें वीडियो - हरियाणवी शकीरा गोरी नागोरी

हरियाणवी शकीरा गोरी नागोरी (Haryanvi Shakira Gori Nagori) बिग बॉस सीजन 16 में खासी चर्चित प्रतिभागी रहीं. पूरे सीजन के दौरान जो भी मेहमान यहां पहुंचता वो गोरी नागोरी से प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाता था. इसी दौरान जब बिग बॉस के अंदर फिल्म अभिनेत्री जाहनवी कपूर पहुंची तो वो भी गोरी के डांस की कायल दिखीं. गोरी ने उनके साथ डांस का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

gori nagori dance with Janhvi Kapoor
गोरी नागोरी के साथ जाह्नवी कपूर का डांस
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 5:31 PM IST

Updated : Feb 9, 2023, 7:21 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणवी शकीरा के नाम से फेमस गोरी नागोरी का जादू हर किसा पर दिख जाता है. चाहे वो आम आदमी हो या फिर कोई सेलेब्रिटी. बिग बॉस 16 के घर में जब तक गोरी नागोरी रहीं वो अपने डांस का जलवा भी दिखाती रहीं. खास बात ये है कि जो भी फिल्म सेलेब्रिटी उस घर में आता वो भी गोरी नागोरी के डांस का दीवाना हो जाता. ऐसा ही तब हुआ जब फिल्म अभिनेत्री जाह्नवी कपूर बिग बॉस के घर में आईं.

ये भी पढ़ें- हरियाणवी संगीत की नई सनसनी जो अपने गानों से मारती है गोली! नये एलबम ने फिर मचा दिया कोहराम

जाह्नवी कपूर खुद बेहद अच्छी डांसर मानी जाती हैं. उनके कई बॉलीवुड गाने काफी पॉपुलर हुए हैं. लेकिन जब वो बिग बॉस के घर में पहुंची तो उन्होंने कहा कि गोरी नागोरी के डांस से वो बहुत इंप्रेस हैं और उनके साथ डांस करना चाहती हैं. फिर क्या था...गोरी ने भी उनको निराश नहीं किया और जाह्नवी कपूर को अपने स्पेशल ठुमकों सिखाने लगी. दोनों ने जाह्नवी के फेमस गाने 'नदिया पार' जमकर डांस किया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा की 'शकीरा' अब बन गई है हरियाणे की 'चीज कसूती', इंस्टाग्राम पर लूट रही दिल

हरियाणवी शकीरा के नाम से मशहूर गोरी नागोरी बिग बॉस सीजन 16 में खासी पॉपुलर रहीं. खासकर फिल्म निर्माता साजिद खान के साथ उनकी नोंकझोंक सुर्खियों में रहीं. साजिद खान ने बिग बॉस के घर में गोरी नागोरी पर कई आरोप भी लगाये थे. साजिद के आरोपों से खफा गोरी को कई बार उनसे तू-तू मैं-मैं करते भी देखा गया. गोरी जब तक बिग बॉस में रहीं साजिद खान के साथ उनके रिश्ते अच्छे नहीं रहे.

ये भी पढ़ें- हरियाणवी गाने पर गोरी नागोरी का ये डांस 'कतई जहर' है, Youtube पर ढा रहा कहर

चंडीगढ़: हरियाणवी शकीरा के नाम से फेमस गोरी नागोरी का जादू हर किसा पर दिख जाता है. चाहे वो आम आदमी हो या फिर कोई सेलेब्रिटी. बिग बॉस 16 के घर में जब तक गोरी नागोरी रहीं वो अपने डांस का जलवा भी दिखाती रहीं. खास बात ये है कि जो भी फिल्म सेलेब्रिटी उस घर में आता वो भी गोरी नागोरी के डांस का दीवाना हो जाता. ऐसा ही तब हुआ जब फिल्म अभिनेत्री जाह्नवी कपूर बिग बॉस के घर में आईं.

ये भी पढ़ें- हरियाणवी संगीत की नई सनसनी जो अपने गानों से मारती है गोली! नये एलबम ने फिर मचा दिया कोहराम

जाह्नवी कपूर खुद बेहद अच्छी डांसर मानी जाती हैं. उनके कई बॉलीवुड गाने काफी पॉपुलर हुए हैं. लेकिन जब वो बिग बॉस के घर में पहुंची तो उन्होंने कहा कि गोरी नागोरी के डांस से वो बहुत इंप्रेस हैं और उनके साथ डांस करना चाहती हैं. फिर क्या था...गोरी ने भी उनको निराश नहीं किया और जाह्नवी कपूर को अपने स्पेशल ठुमकों सिखाने लगी. दोनों ने जाह्नवी के फेमस गाने 'नदिया पार' जमकर डांस किया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा की 'शकीरा' अब बन गई है हरियाणे की 'चीज कसूती', इंस्टाग्राम पर लूट रही दिल

हरियाणवी शकीरा के नाम से मशहूर गोरी नागोरी बिग बॉस सीजन 16 में खासी पॉपुलर रहीं. खासकर फिल्म निर्माता साजिद खान के साथ उनकी नोंकझोंक सुर्खियों में रहीं. साजिद खान ने बिग बॉस के घर में गोरी नागोरी पर कई आरोप भी लगाये थे. साजिद के आरोपों से खफा गोरी को कई बार उनसे तू-तू मैं-मैं करते भी देखा गया. गोरी जब तक बिग बॉस में रहीं साजिद खान के साथ उनके रिश्ते अच्छे नहीं रहे.

ये भी पढ़ें- हरियाणवी गाने पर गोरी नागोरी का ये डांस 'कतई जहर' है, Youtube पर ढा रहा कहर

Last Updated : Feb 9, 2023, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.