- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
चंडीगढ़: हरियाणवी शकीरा के नाम से फेमस गोरी नागोरी का जादू हर किसा पर दिख जाता है. चाहे वो आम आदमी हो या फिर कोई सेलेब्रिटी. बिग बॉस 16 के घर में जब तक गोरी नागोरी रहीं वो अपने डांस का जलवा भी दिखाती रहीं. खास बात ये है कि जो भी फिल्म सेलेब्रिटी उस घर में आता वो भी गोरी नागोरी के डांस का दीवाना हो जाता. ऐसा ही तब हुआ जब फिल्म अभिनेत्री जाह्नवी कपूर बिग बॉस के घर में आईं.
ये भी पढ़ें- हरियाणवी संगीत की नई सनसनी जो अपने गानों से मारती है गोली! नये एलबम ने फिर मचा दिया कोहराम
जाह्नवी कपूर खुद बेहद अच्छी डांसर मानी जाती हैं. उनके कई बॉलीवुड गाने काफी पॉपुलर हुए हैं. लेकिन जब वो बिग बॉस के घर में पहुंची तो उन्होंने कहा कि गोरी नागोरी के डांस से वो बहुत इंप्रेस हैं और उनके साथ डांस करना चाहती हैं. फिर क्या था...गोरी ने भी उनको निराश नहीं किया और जाह्नवी कपूर को अपने स्पेशल ठुमकों सिखाने लगी. दोनों ने जाह्नवी के फेमस गाने 'नदिया पार' जमकर डांस किया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा की 'शकीरा' अब बन गई है हरियाणे की 'चीज कसूती', इंस्टाग्राम पर लूट रही दिल
हरियाणवी शकीरा के नाम से मशहूर गोरी नागोरी बिग बॉस सीजन 16 में खासी पॉपुलर रहीं. खासकर फिल्म निर्माता साजिद खान के साथ उनकी नोंकझोंक सुर्खियों में रहीं. साजिद खान ने बिग बॉस के घर में गोरी नागोरी पर कई आरोप भी लगाये थे. साजिद के आरोपों से खफा गोरी को कई बार उनसे तू-तू मैं-मैं करते भी देखा गया. गोरी जब तक बिग बॉस में रहीं साजिद खान के साथ उनके रिश्ते अच्छे नहीं रहे.
ये भी पढ़ें- हरियाणवी गाने पर गोरी नागोरी का ये डांस 'कतई जहर' है, Youtube पर ढा रहा कहर