- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
चंडीगढ़: हरियाणा की मशहूर स्टेज डांसर मुस्कान बेबी का नया गाना यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है. गाने के बोल हैं 'चालू मटक मटक'. इस गाने में मुस्कान बेबी ने अपने चिरपरिचत अंदाज में डांस किया है. उनके बोल्ड डांस की दीवानगी हमेशा दर्शकों के सिर चढ़कर बोलती है. एक बार फिर इस गाने में मुस्कान बेबी ने जबरदस्त डांस किया है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान की 'शकीरा' अब बन गई है हरियाणे की 'चीज कसूती', इंस्टाग्राम पर लूट रही दिल
मुस्कान बेबी ने इस गाने की शूटिंग का वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो में वो काफी बोल्ड डांस करती नजर आ रही हैं. गाने की मुख्य भूमिका में हैं मुस्कान बेबी (Jaivir Rathee and Muskan Baby) और जयवीर राठी. मुस्कान बेबी के डांस के हरियाणा में बहुत दीवाने हैं. वो स्टेज के साथ ही सोशल मीडिया पर भी अपने रील अपलोड करती हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
ये भी देखें- टिक टॉक से बन गई हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की जान, इस बला सी खूबसूरत मॉडल को जानते हैं आप
मुस्कान बेबी के डांस और परफॉर्मेंस वीडियो को दर्शक बहुत पसंद करते हैं. इंस्टाग्राम पर उनका नया वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मुस्कान बेबी जयवीर राठी के साथ गाने की शूटिंग में नजर आ रही हैं. उनकी अदा ऐसी है कि देखने वाला दीवाना हो जाये. मुस्कान बेबी अपने डांस के बल पर हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकी हैं. इससे पहले वो स्टेज डांस करती थी. उसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने लोगों के दिलों में जगह बना ली.
ये भी देखें- हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी के नए वीडियो ने सोशल मीडिया पर लगाई आग