चंडीगढ़: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 16 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी. नामांकन प्रक्रिया का आज तीसरा दिन है और नामांकन की अंतिम तारीख 23 अप्रैल है. 12 मई को हरियाणा में मतदान होने हैं.
इससे पहले कल यानि बुधवार को इनेलो ने अपने 6 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. वहीं बीजेपी के सभी उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. जबकि कांग्रेस की चार लोकसभा सीट सोनीपत, हिसार, कुरुक्षेत्र और करनाल सीट पर पेंच फंसा हुआ है.
वहीं कुरुक्षेत्र के पूर्व सांसद नवीन जिंदल की हां-ना के बीच कांग्रेस हाईकमान ने चारों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कुछ समय के लिए और टाल दी है. उधर हिसार से बीजेपी प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह 20 मई को नामांकन करेंगे. वहीं जेजेपी और आप अभी तक अपने एक भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं कर सकी है. ऐसे में उम्मीद है कि जेजेपी और आप का गठबंधन आज अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दे.