चंडीगढ़: हरियाणा में मानसूनी बारिश का इंतजार बढ़ता जा रहा है. प्री मानसून बारिश को देखकर ये लग रहा था कि इस बार हरियाणा में मानसून जल्दी दस्तक देगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. हरियाणा में अभी तक मानसून की बारिश शुरू नहीं हुई है. वहीं दूसरी ओर गर्मी से लोग परेशान हैं. आज यानी 28 जून को हरियाणा में तेज धूप खिलेगी और तापमान ऊपर की ओर जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक आज हरियाणा में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहेगा और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
मानसून का कुछ समय और इंतजार
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून के लिए हरियाणा के लोगों को अभी कुछ समय का इंतजार करना पड़ सकता है. आमतौर पर 25 जून के बाद मानसून की आवक शुरू हो जाती है. लेकिन इस बार प्री मानसून बारिश 15 दिन पहले ही हो गई. हालांकि फिर भी मानसून की बारिश अभी तक शुरू नहीं हुई है. हरियाणा में अब मानसून की बारिश जुलाई में शुरू हो सकती है.
इस कारण नहीं बढ़ पा रही मानसूनी हवाएं
दरअसल, मानसून की उत्तरी सीमा 19 जून को बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अंबाला, अमृतसर तक पहुंची थी, लेकिन इसके बाद आगे नहीं बढ़ पाई. पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) की वजह से ऊपरी सतह की ज्यादा ऊंचाई वाली पश्चिमी हवाओं के चलने से बंगाल की तरफ से नमी वाली पुरवाई मानसूनी हवाओं की सक्रियता कम हो गई है.
ये भी पढे़ं- हरियाणा में मानसून के लिए अभी और करना होगा इंतजार, किसान बरतें ये सावधानियां
मानसून टर्फ उत्तर में ऊपर हिमालय की तरफ बढ़ने के कारण मानसूनी हवाएं हरियाणा की तरफ नहीं बढ़ पा रही हैं. मानसूनी हवाओं की सक्रियता के लिए अनुकूल परिस्थितियां अगले चार-पांच दिनों के बाद ही बनने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- मानसून से पहले करनाल में निगम की कितनी है तैयारी, देखिए ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट