चंडीगढ़: सर्दी के जाते ही हरियाणा में अब मौसम करवट लेने लगा है. तापमान बढ़ने के साथ ही आंधी तूफान की आहट भी आने लगी है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में आज से मौसम बदलने की संभावना जताई है. माना जा रहा है कि 1 मार्च से हरियाणा के कई जिलों में बारिश हो सकती है. हरियाणा और आस पास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण तीन दिन मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक 1 से 3 मार्च के बीच हरियाणा में बारिश के आसार हैं. बारिश के अलावा कई जिलों में गरज चमक के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है. इन तीन दिनों तक हरियाणा में बादल छाये रहेंगे. धूप कम निकलेगी और तेज हवाएं चलने की उम्मीद की जा रही है. कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होगी. मौसम विभाग का कहना है कि इलाके में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते मौसम में ये परिवर्तन हो रहा है. हलांकि ये विक्षोभ ज्यादा मजबूत नहीं है.
बारिश और बिजली कड़कने की चेतावनी के बीच मौसम विभाग ने हरियाणा के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. उत्तर हरियाणा के जिलों पंचकूला, अंबाला, कैथल, करनाल और यमुनानगर में गरज चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है. बारिश और तूफान को देखते हुए उत्तर हरियाणा समेत हिसार, जींद, फतेहाबाद और सिरसा में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.
हरियाणा में फरवरी महीने में ही तापमान काफी बढ़ गया है. दोपहर के समय तेज धूप के चलते लोगों के पसीने छूट रहे हैं. फरवरी महीने में आम तौर पर इतना तापमान नहीं होता है. जो जिले सर्दी में सबसे ज्यादा ठंडे रहते हैं वो गर्मी शुरू होते ही सबसे ज्याद कर्म भी हो जाते हैं. हरियाणा के हिसार, नारनौल और मेवात में सबसे ज्यादा गर्मी और ठंड दोनों पड़ती है. फिलहाल 27 फरवरी की बात करें तो चंडीगढ़ और मेवात में सबसे ज्यादा 31.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं हिसार में 30 और महेंद्रगढ़ में 30.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें- फरवरी महीने में ही हरियाणा में आसमान से बरसने लगी 'आग', इस जिले में 35 डिग्री पहुंचा पारा