चंडीगढ़: आज हरियाणा के कुछ जिलों में लू चलने की भी आशंका है. वहीं हरियाणा के लोगों को अभी मानसूनी बारिश (Haryana Mansoon) का और इंतजार करना पड़ सकता है. मौसम विभाग चंडीगढ़ के मुताबिक आज यानी 2 जुलाई को हरियाणा में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और न्यूनतम तापमान 35 डिग्री रहेगा.
हरियाणा में इस वक्त तापमान सामान्य से काफी ज्यादा है. कई जिलों का तापमान 40 डिग्री से ज्यादा हो चुका है. जैसे अंबाला 41 डिग्री, हिसार 43 डिग्री, करनाल 40 डिग्री, नारनौल 43 डिग्री, रोहतक 43 डिग्री, गुरुग्राम 44 डिग्री, भिवानी 43 डिग्री और सिरसा का तापमान भी 43 डिग्री तक पहुंच चुका है.
इन जिलों में हीट वेव की चेतावनी
मौसम विभाग चंडीगढ़ ने हरियाणा के कई जिलों में आज हीट वेव की चेतावनी जारी की है. महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी और चरखी दादरी में हीट वेव की आशंका जताई गई है. इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग ने दोपहर के समय लोगों से अपील की है कि बिना जरूरी काम के घरों से बाहर ना निकलें.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में मानसून के लिए अभी और करना होगा इंतजार, किसान बरतें ये सावधानियां
इन बातों का रखें ध्यान
- जरूरी हो तो ही घर से बाहर जाएं
- बाहर जाते समय अपने साथ छाता या सिर पर कपड़ा रखें
- अपने साथ पीने के लिए पानी भी अवश्य रखें, शरीर में पानी की कमी ना होने दें
- मौसमी फल जैसे खरबूज, तरबूज, आम, खीरा, ककड़ी का सेवन जरूर करें.
इन जिलों में चल सकती है तेज हवाएं
मौसम विभाग चंडीगढ़ के मुताबिक आज पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल में गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में मौसम सुहावना हो सकता है और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. बादल छाए रहने के कारण तापमान में कमी देखने को मिलेगी.
ये पढ़ें- हरियाणा के लोगों को अभी और सताएगी गर्मी, जानें कब होगी मानसून की पहली बारिश
अगले दो दिन बरसेंगे मेघ
चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक एके सिंह का कहना है कि राहत की बात ये है कि फिलहाल आने वाले 2 दिनों में चंडीगढ़ और हरियाणा के कई जगहों पर बादल छाने और हल्की बारिश की संभावना है. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. हालांकि मानसून ( monsoon 2021) आने तक फिर से गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि मानसून इस बार जुलाई के पहले हफ्ते में या फिर उसके बाद हरियाणा में दस्तक दे सकता है.
ये पढ़ें- Horoscope today 2 july 2021 राशिफल : कर्क, कन्या, तुला, मीन राशि वालों को होगा धन लाभ