हिसार: हरियाणा के सभी जिलों में लगातार अच्छी बारिश (Haryana Rain Update) हो रही है, लेकिन इस मानसून में एक असमानता भी देखी जा रही है. अब आने वाले दो दिन तक मानसून की बारिश पर हल्की ब्रेक लगेगी, लेकिन बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण 26 जुलाई से फिर एक बार मानसून (Haryana Monsoon) सक्रिय होगा. जिससे प्रदेश के सभी जिलों में अच्छी बारिश होगी.
वहीं इस समय प्रदेश में गर्मी की बात करें तो हरियाणा में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. ऐसे में कल यानी शुक्रवार को हरियाणा के जिन 14 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई थी वहां उमस के साथ बेहताशा गर्मी हो सकती है. प्रदेश में ज्यादा उमस वाले क्षेत्र कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, यमुनानगर, पानीपत, जींद, रोहतक हिसार, भिवानी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, रेवाड़ी और गुरुग्राम हैं.
बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने वाला है. जिससे 26 जुलाई से मानसून हरियाणा राज्य में फिर से ज्यादा सक्रिय होने के आसार हैं. इसी वजह से 26 जुलाई रात्रि से 29 जुलाई के बीच राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवाओं व गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. अब अगले दो से तीन दिन मानसून कम सक्रिय रहेगा. मानसून की टर्फ रेखा फिलहाल अनूपगढ़, सवाई माधोपुर, रीवा, अम्बिकापुर होते हुए उत्तर पाश्चिमी बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है और राजस्थान पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. जिससे राज्य में 24 व 25 जुलाई को कुछ एक स्थानों पर हल्की बारिश होगी.
ये भी पढ़ें- Haryana Heavy Rain: चंद घंटों की बारसात में बह गया हरियाणा का ये शहर! घरों-दुकानों में घुसा पानी
किसानों को सलाह देते हुए हिसार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदनलाल खीचड़ ने कहा कि आगामी दो दिनों में बारिश के आसार कम है इसलिए कपास में निराई गुड़ाई कर सकते हैं. वहीं धान में आवश्यकता होने पर सुबह शाम सिंचाई की जा सकती है. मॉनसून 26 जुलाई के बाद दोबारा सक्रिय होने के कारण कपास के खेत में पानी की निकासी को लेकर किसानों को व्यवस्था करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: शोपीस बने खेतों में लगाए गए रिचार्ज बोर, तेज बारिश में फसल खराब होने का खतरा